mau 23/08/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
*नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण हेतु साक्षात्कार 30 अगस्त को*
*कुम्हारी / माटीकला के कारीगरों को मिलेगा रोजगार*
मऊ…
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उ० प्र० शासन द्वारा उ० प्र० माटीकला बोर्ड का गठन किया गया है, जिसके द्वारा अल्प आय वर्ग के कुम्हारो को शासन द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य आवंटित किया गया है। विभाग द्वारा माटीकला के कारीगरो को निःशुल्क टूल किट्स का वितरण किया जायेगा । इसके लिये विभागीय वेबसाइट https://upmatikalaboard.in पर टूल किट्स हेतु ऑनलाईन पंजीकरण कराकर इस कार्यालय को प्राप्त करा दिये है, उन अभ्यर्थियों को साक्षात्कार मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दिनांक 30 अगस्त 2024 को विकास भवन में 11:00 बजे से निर्धारित किया गया है। फार्म जमा करने वाले सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार में प्रतिभाग करें । अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड भीटी मऊ से एवं दूरभाष संख्या 7408410764, 9450510803 पर सम्पर्क कर सकते है।