MAHRAJGANJ जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के नगर पंचायत घुघली के सुबाष चौक के पास स्थित एक शराब भट्टी की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार के ऊपर हमला हुआ है जिसमे पत्रकार को गंभीर चोटे आयी है
और पत्रकार का मोबाइल तोड़ कर पानी में फेंक दिया गया और जान से मारने की धमकी दिया गया है ।
नगर पंचायत घुघली के ढोढीला चौराहा और सुभाष चौक के बीच में स्थित देसी शराब की भट्टी पर काफी दिनों से सुबह 6:00 के पहले और रात को 10:00 के बाद तक शराब बिक्री की चर्चा चारो तरफ हैं जिसपर कई संवाददाता पहले खबर प्रकाशित भी कर चुके हैं जिससे शराब माफिया आक्रोशीत होकर आज जब सुबह एक प्रतिष्ठित समाचार के संवाददाता उसी मार्ग पर टहलते हुए जा रहे थे तो देखा कि शराब बिक रही है तो उन्होंने उसको संकलन करने के लिए अपने मोबाइल से घटना को रिकार्ड करने लगे तब तक मुनीब अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गुप्ता देते हुए मोबाइल छीन लिया और जमीन पर पटक दिया और उसके बाद पानी में फेक दिया साथ ही समाचार प्रकाशन को लेकर जान मारने की धमकी भी देने लगा जिसपर लोगों ने बिच बचाव किया
वही इस पुरे घटनाक्रम में पत्रकार पर हमला करने वाले अपराधियों के विरुद्ध बी यन यस 171/2023 के तहत भारतीय न्याय संघीता की धारा 115(2) 351(3) 324 191 45के तहत मुन्सी धीरज सिंह भट्ठी मालिक व चार अज्ञात के बिरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज हुआ तथा मुन्सी धीरज सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया ।