• Thu. Nov 7th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAHOBA धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेदिक अस्पताल में पूजन के बाद निःशुल्क दवाओ का हुआ वितरण

MAHOBAMAHOBA

MAHOBA धन्वंतरि जयंती पर आयुर्वेदिक अस्पताल में पूजन के बाद

MAHOBA
MAHOBA

निःशुल्क दवाओ का हुआ वितरण

MAHOBA- महोबा आयुर्वेद दिवस ʺवैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचारʺ थीम पर मनाया गया जिसमें स्थानीय आयुर्वेदिक अस्पताल चरखारी में भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हुए 63 मरीजों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। आयुर्वेदिक चिकित्यालय के तत्वधान में आयोजित निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ चिकित्साधिकारी डा० रामकिशोर ने भगवान धवंतरि के पूजन व माल्यार्पण से किया जहां डॉ० आशीषी पाण्डेय, इंजीनियर चेतराम ,योग शिक्षक विकरण, रघुनन्दन शर्मा ,रिषिकान्त शर्मा तथा तमाम मरीज मौजूद रहे। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ० रामकिशोर ने बताया कि आयुष मन्त्रालय भारत सरकार के निर्देशन पर 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया जा रहा है जिसमें 150 से अधिक देश “वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार” थीम के तहत समारोह में शामिल होंगे।

MAU दीपावली पर्व पर आतिशबाजी एवं अग्निसुरक्षा के प्रति रहे सावधान

MAHOBA
MAHOBA

MAHOBA- डॉ० पाण्डेय ने इसकी धार्मिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हिन्दु मान्यता के अनुसार धन्वतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं जिन्होंने आयुर्वेद प्रवर्तन किया जिनका पृथ्वीलोक मे अवतरण समुद्र मंथन के समय हुआ था और जब अमृत कलश के लिए समुद्र मंथन किया गया था, उसे धन्वंतरि ही लेकर बाहर निकले थे. इन्हें आयुर्वेद का प्रणेता और चिकित्सा क्षेत्र में देवताओं के वैद्य के रूप में जाना जाता है। इसलिए धन्वंतरि अरोग्यता प्रदान करने वाले देवता माने जाते हैं। मान्यता है कि इनकी पूजा से रोगों से मुक्ति मिलती है और निरोग काया प्राप्ति होती है।

BASTI क्षेत्राधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण को अवगत कराते हुए दिया गया

 

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

MAHOBA
MAHOBA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *