...
  • Sun. Dec 22nd, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

MAHARASHTRA अजित पवार की ₹1,000 करोड़ की जब्त संपत्ति रिलीज होगी

ByNews Editor

Dec 7, 2024
MAHARASHTRAMAHARASHTRA

MAHARASHTRA अजित पवार की ₹1,000 करोड़

की जब्त संपत्ति रिलीज होगी:

ट्रिब्यूनल बोला- बेनामी लेनदेन नहीं हुआ;

आयकर विभाग ने 2021 में सीज की थी

MAHARASHTRA
MAHARASHTRA  महाराष्ट्र के डिप्टी CM पद की छठी बार शपथ लेने के 2 दिन बाद अजित पवार की जब्त बेनामी संपत्ति रिलीज करने का आदेश आ गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के आयकर विभाग ट्रिब्यूनल ने पवार की 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को फ्री कर दिया है।

7 अक्टूबर 2021 में छापेमारी के दौरान IT डिपार्टमेंट ने इन संपत्तियों को जब्त किया था। इसमें अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार की भी संपत्तियां हैं।

ट्रिब्यूनल ने संपत्तियां मुक्त करने का आदेश सुनाते हुए कहा- संपत्तियों को लेकर कोई गैरकानूनी हेरफेर होने का सबूत IT डिपार्टमेंट पेश नहीं कर पाया है। बेनामी लेन-देन की बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है। सभी ट्रांजेक्शन बैंकिंग सिस्टम के जरिए हुए हैं।

 

MAHARASHTRA
MAHARASHTRA

BASTI पुलिस टीम द्वारा चोरी से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

MAHARASHTRA

संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रिब्यूनल अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुका था, लेकिन 5 नवंबर 2024 को IT डिपार्मेंट ने फिर से याचिका लगाकर पुनर्विचार की अपील की थी। कोर्ट ने IT की पुनर्विचार वाली अपील भी खारिज कर दी है।

IT डिपार्टमेंट ने बेनामी संपत्ति रोकथाम अधिनियम के तहत मुंबई में अजित पवार और उनके करीबियों के घरों और ऑफिस की तलाशी ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी संपत्तियां सीधे अजित पवार के नाम पर रजिस्टर्ड नहीं थीं।

30 से ज्यादा संपत्तियां सीज हुई थीं

  1. 400 करोड़ से ज्यादा मार्केट वैल्यू की जरंदेश्वर शुगर फैक्ट्री।
  2. साउथ दिल्ली में स्थित 20 करोड़ रुपए का फ्लैट।
  3. पार्थ पवार का निर्मल ऑफिस। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए थी।
  4. ‘गोवा में 250 करोड़ रुपए का ‘निलय’ रिसॉर्ट।
  5. पुणे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 27 अलग-अलग जगहों की जमीन।

अजित पवार की 124 करोड़ रुपए की नेटवर्थ

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को सौंपे हलफनामे में अजित पवार ने अपनी नेटवर्थ 124 करोड़ रुपए बताई थी।
  • अजित ने बताया था कि उनके परिवार के पास कुल कैश 14.12 लाख रुपए है। वहीं तमाम बैंकों के अकाउंट्स में 6.81 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा है।
  • अजित पवार के पास 3 ट्रेलर, टोयोटा कैमरी, होंडा CRV और एक ट्रैक्टर है। इन सबकी कीमत करीब 75 लाख रुपए है। वहीं पत्नी सुनेत्रा पवार के पास 10 लाख रुपए की गाड़ी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.