MAHARASHTRA की 288 सीटों पर वोटिंग
महाराष्ट्र की 288 सीटों पर वोटिंग:कैश कांड पर तावड़े बोले- राहुल 5 करोड़ मिलने का सबूत दें; धुले के पोलिंग बूथ पर मारपीट——महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 विधानसभा सीटों वोटिंग जारी है। मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
राज्य में सुबह 9 बजे तक 6.61% वोट पड़े। गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 12.33% और ओस्मानाबाद में सबसे कम 4.89% वोट डाले गए। नागपुर मध्य, नासिक और मालेगांव के पोलिंग बूथ पर EVM में दिक्कतें आईं। नागपुर मध्य में EVM में खराबी की वजह से एक घंटे देरी से वोटिंग शुरू हुई।
भाजपा महासचिव तावड़े बोले- राहभाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कैश कांड पर कहा कि राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं, वे मेरे पास 5 करोड़ रुपए मिलने का सबूत दें।
uttar pradesh राज्यपाल बोलीं कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट था रावण ने अफवाह उड़ाई
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
इस बीच, धुले के एक वोटिंग केंद्र पर बीजेपी और वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है।