लोकेशन: महराजगंज
रिपोर्ट: गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड: महराजगंज
मोबाइल: 9415243456
_____
MAHARAJGANJ
*स्लग:* “विकास के मार्ग पर भ्रष्टाचार का दबदबा”
*एंकर:* आज बात होगी विकास खण्ड घुघली के विकास कार्यों पर, एक तरफ सरकार जहां ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों हेतु अपना खजाना पानी की तरह बहा रही है वहीं यह खजाना उन्नत कार्यों में नहीं अपितु कुछ ग्राम प्रधानो एवं उनसे जुड़े कुछ सरकारी अधिकारीयों के विकास में जा रहा है गावों का विकास तो यदाकदा देखने को मिलता है लेकिन इनसे जुड़े महकमें का विकास प्रत्यक्ष रूप से दिखाई देता है।
मामला है विकास खण्ड घुघली के ग्राम सभा हरखा एवं हरखी का जहाँ सिंचाई विभाग के एक डे्न के जिर्णोंधार का कार्य प्रकाश में आया, जब कार्य स्थल पर चाणक्य न्यूज इंडिया की टीम पड़ताल हेतु दिनांक 01/03/2025 को पहूंची तो ना ही वहां कोई काम करने वाले मजदूर और ना ही कोई काम करवाने वाला मौजूद था, स्थानीय लोगों से जब इस संबंध में जानकारी ली गई तो पता चला कि काम तो लगभग 5-6 दिनों से बंद है, और गहन अध्ययन के बाद पता चला कि काम तो केवल कागज़ों में चल रहा है, आपकी जानकारी के लिए प्रस्तावित काम के नाम से भी अवगत कराते चलें (1)” हरखा में चौमुखा सिवान से हरखी सिवान तक डे्न जिर्णोंधार का कार्य ” (2) “हरखी में हरखा सिवान से खुंटा मैदान सिवान तक डे्न जिर्णोंधार का कार्य ” जिसका मस्टरोल दिनांक 01/03/2025 तक प्रस्तावित था।
MAHARAJGANJ
अब जब इसकी अधिक जानकारी के लिए संवाददाता ने वेवसाईट के जरिए इसकी छानबीन की तो पता चला कि जबसे मस्टरोल जारी हुआ है तब से लगभग हर रोज हाज़िरी की संख्या हरखा में 68-69 और हरखी में 83-84 दिनांक 01/03/2025 तक लगातार दिखा रहा है जोकि पड़ताल और स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्ण रूप से गलत है।
अब चुकि मामला सिंचाई विभाग का है तो संवाददाता ने इस संबंध में घुघली वि०डी०ओ० से NOC के लिए जानकारी मांगी तो महोदय ने गोलमोल जवाब दिया उन्होंने कहा कि NOC मिला ही होगा, अधिक जानकारी हेतु जनसुचना के मार्ग को भी प्रदर्शित किया।
अब सवाल यह उठता है कि सरकार जो विकास के दावे कर रही है और विकास हेतु एक से बढ़कर एक परियोजनाओं को ला रही है क्या धरातल पर उन परियोजनाओं का कोई अस्तित्व है, भ्रष्टाचार को रोकने में सरकार एक बार फिर असफल होती दिख रही है क्योंकि निचले स्तर पर एक से बढ़कर एक नटवरलाल हैं उनके पास हर समस्या का हल है।
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia