MAHARAJGANJ || विकास खण्ड परतावल में कब रुकेगा भर्ष्टाचार का खेल ।
MAHARAJGANJ
विकास खण्ड परतावल में भ्रष्टाचार का एक नया मामला सामने आया जिसमें विभागीय नियमों की धज्जियां उड़ाते ग्राम महमदा में मदन के खेत से पिपरहवा टोला माइनर तक चकमार्ग पर मिट्टी भराई कार्य में देखा गया।
MAHARAJGANJ
मौके पर पहुँची चाणक्य न्यूज की टीम ने वहां कार्य करने वाले लोगों से जब पड़ताल करना शुरू किया तो मामला प्रकाश में आया की यहां तो बहुत बड़ा गड़बड़ झाला है मस्टरोल तो यहाँ 127 लोगों का जारी हुआ है जबकि आन कैमरा मौके पर काम करते लगभग 21-22 लोग ही पाए गए जोकि आप विडियो में देख सकते हैं।
उससे भी बढ़कर पद के उन्माद का एक जीता जागता प्रमाण यह भी देखने को मिला की गेंहू की फसल लगभग तैयारी पर है कुछ ही समय शेष है लेकिन उसके बाद भी प्रधान जी के अंदर संतोष नाम की चीज नही है खड़ी फसल को काटकर व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए चकमार्ग पर मिट्टी भराई का कार्य जोर सोर से चल रहा है जब इस संबंध में संवाददाता ने वहां काम करवाने वाले मेठ से बात किया तो उसने जो जबाब दिया वो काफी चौकाने वाला था, उसने कहा की वि०डी०ओ० साहब के सज्ञान में फसलों को बर्बाद किया जा रहा है मौके पर वो आई थी।
क्या विकास के नाम पर हर बार किसानों की ही आहुति चढ़ाई जाएगी उनकी फसलों को बर्बाद कर ये कैसा विकास का खेल रचा जा रहा है।
https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/
https://dhcreator.dailyhunt.in/app/profile