• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

madhe pardesh मां की मौत के बाद पिता की मौत, पांच छोटी-छोटी बेटियां हुई बेसहारा

Byadmin

Oct 7, 2024 #madhe pardesh
madhe pardeshmadhe pardesh

madhe pardesh मां की मौत के बाद पिता की मौत, पांच छोटी-छोटी बेटियां हुई बेसहारा

https://chankyanewsindia.com/

https://chanakyaworldtv.com/

पांच बेटियों ने लगाई मदद की गुहार

madhe pardesh दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल

madhe pardesh दमोह. जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हिनौती खेत सिंह गांव निवासी नीतू सहित पांच बहनों की मां का विगत एक माह पूर्व जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो जाने के बाद अब पिता की भी जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो जाने पर पांच छोटी-छोटी बच्चियों बेसहारा हो जाने पर परिजनों ने सहयोग करने की कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से अपनी आवेदन देकर बात रखी है. बता दें कि शुक्रवार की शाम मुकेश पिता नन्हे अहिरवार उम्र करीब 40 निवासी हिनौती खेत सिंह को दमोह जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर देने के उपरांत परिवार जनों ने निष्पक्षता से कार्रवाई करने के लिए अपनी बात पुलिस अधिकारियों से कही थी, जहां शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव ग्रह में रखवा दिया गया था, रविवार को परिजन पुनः गोवर्धन राज और प्रवेंद्र चंद्राकर के माध्यम से एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा और कलेक्टर श्री कोचर से मुलाकात कर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. जहां कलेक्टर श्री कोचर ने आवेदन लेते हुए निष्पक्षता से कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है, साथ ही बच्चियों के लिए पढ़ाई-लिखाई से लेकर भोजन और भी लाडली योजना, माता-पिता ना रहने पर उसका लाभ दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर कागज हमें समय पर उपलब्ध हो जाएंगे तो तत्काल ही यह सब काम हो जाएंगे. बता दे कि मां के बाद पिता की मौत हो जाने पर पांच बच्चियो के दादा दादी, चाचा, बड़ी मम्मी देखभाल करेंगी. दादा दादी बुजुर्ग ने भी कलेक्टर से गुहार लगाई है. इसके बाद रविवार दोपहर को मुकेश अहिरवार के शव का पंचनामा टीआई कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी बनवार मनीष यादव, आरक्षक आशीष, आरक्षक राकेश की मौजूदगी में प्रधान आरक्षक शुभनारायण और आरक्षक राहुल राय ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. जहां शव परीक्षण ग्रह में पैनल पोस्टमार्टम डॉक्टर चक्रेश चौधरी और डॉक्टर महेश सिंह द्वारा किए जाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम किया गया.

आप सभी से आग्रह है जितना सहयोग बन सके मदद कीजिए गा।

Seraikela ADITYAPUR क्रॉस कंपनी में ठेका कर्मी मजदूरों और कंपनी प्रबंधन के बीच उचित मांगों को लेकर बनी सहमति

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *