• Wed. Jan 1st, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

LUCKNOWLUCKNOW

LUCKNOW होटल में परिवार के 5 लोगों की हत्या

LUCKNOW
LUCKNOW

LUCKNOW बेटे के साथ बाप ने पत्नी और 4 बेटियों को मारा

LUCKNOW बेटा बोला- पिता आत्महत्या के लिए गए

लखनऊ से बड़ी खबर है। यहां होटल में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई। पिता ने 24 साल के बेटे के साथ मिलकर अपने परिवार की हत्या की। वारदात के बाद बेटे को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पिता आत्महत्या के लिए होटल से निकले हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वहीं, DCP रवीना त्यागी ने बताय कि अशरद नाम के युवक ने शुरुआत में बताया कि उसने 31 दिसंबर की रात अपनी मां आसमां, 4 बहनों- आलिया (9), अक्सा (16), अल्शिया (19) और रहमीन (18) की हत्या की। परिवार आगरा का रहने वाला था। 30 दिसंबर को नए साल पर लखनऊ आया था। चारबाग के पास नाका इलाके में होटल शरनजीत में परिवार रुका था।

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद अरशद से पूछताछ की तो उसने पिता बदर का नाम भी वारदात में लिया। कहा- वह साथ में होटल में थे। हत्या के बाद आत्महत्या के इरादे से बाहर निकल गए हैं। पुलिस आरोपी अरशद के बयान की जांच कर रही है।

NEW DELHI देश में नए साल का जश्न

BASTI द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया गया

MAU उत्तर प्रदेश पर्व, हमारी संस्कृति हमारी पहचान

BASTI कोतवाली पर में की गयी पीस कमेटी की मीटिंग

पुलिस ने आरोपी बेटे अरशद को गिरफ्तार कर लिया। उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। पूछताछ में पारिवारिक कलह को हत्या का कारण बताया। हालांकि, ऐसी कौन सी वजह थी कि पूरे परिवार को खत्म कर दिया। यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला था।

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *