• Mon. Dec 16th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

LUCKNOW नवजात का शव केमिकल में डुबोकर कूरियर किया

ByNews Editor

Dec 3, 2024 #Lucknow
LUCKNOW LUCKNOW

LUCKNOW नवजात का शव केमिकल में डुबोकर कूरियर किया

LUCKNOW पार्सल पर नवी मुंबई का पता

LUCKNOW एयरपोर्ट पर स्कैनिंग में पकड़ाया

LUCKNOW भेजने वाला एजेंट हिरासत में

लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह कूरियर के एक डिब्बे में एक महीने के नवजात का शव मिला।

LUCKNOW
LUCKNOW

इसकी जानकारी कार्गो के सामान की स्कैनिंग के दौरान मिली। शव प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था। अंदर लिक्विड भरा था। ​​​​​​

पुलिस के मुताबिक इसे नवी मुंबई भेजा जा रहा था। इस कूरियर को हजरतगंज स्थित इंदिरा IVF हॉस्पिटल से चंदन यादव ने बुक कराया था। पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई है कि नवजात के शव को कूरियर क्यों किया गया।

PARLIAMENT संसद की कार्यवाही शुरू होते ही स्थगित

https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903

LUCKNOW
LUCKNOW

कूरियर एजेंट शिव बरन को CISF ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उससे पूछताछ जारी है। डिब्बे को इंडिगो की फ्लाइट 6E 2238 से लखनऊ से मुंबई भेजा जा रहा था।

स्कैनिंग के दौरान मिली डेडबॉडी लखनऊ एयरपोर्ट पर रोजाना स्टाफ कार्गो के लिए बुक होने वाले सामान की स्कैनिंग करता है। इसी दौरान एक प्राइवेट कंपनी का कूरियर एजेंट सामान बुक कराने आया। कार्गो स्टाफ अंकित कुमार ने उसके सामान की स्कैनिंग शुरू की।

इस दौरान नवजात का शव डिटेक्ट हुआ। इसके बाद कार्गो कर्मचारियों ने पैकेट खोला, देखा तो प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर बच्चे का शव था। कार्गो कर्मचारियों ने CISF और पुलिस को इसकी सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *