• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

LONDON अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही

Byadmin

Dec 17, 2024 #LONDON
LONDONLONDON

LONDON अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही

LONDON
LONDON

 -चन्द्रकान्त पाराशर
LONDON 15-12-24: विलायत/लंदन की सड़कों पर भारतीय चाय की खुशबू खूब महक रही है. विलायत के शहरों में छोटी-बड़ी मार्केट में भारतीय परिवेश अनुसार बनी चाय यानी टी खूब प्रसिद्धि पा रही है. लंदन समेत कई देशों में “चाय” शब्द का मतलब ही भारतीय शैली की चाय हो गया है.
भारतीयों ने चाय को एक नया स्वाद है, जिसने दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना ली है. आइए जानते हैं लंदन में भारतीय चाय के इस जादू के पीछे की कहानी.

LONDON
LONDON

LONDON अक्सर कहा जाता है कि चाय और राय… हर जगह सही नहीं मिलती. सच्च भी है. लेकिन, सुदूर विलायत के शहरों की छोटी-बड़ी मार्केट में भारतीय परिवेश अनुसार बनी चाय अर्थात टी न केवल खूब बिक रही, बल्कि प्रसिद्धि भी पा रही है.

LONDON
LONDON

LONDON पहले यहां हाई वाइकॉम्ब, लंदन के रहवासियों से सुना था, “चायवाला”, चायपानी, कड़क चाय जैसे भारतीय हिन्दी शीर्षकों से रेस्तरां के नाम विलायत यानी लंदन में प्रायः मिल जाएंगे. वह भी अंग्रेजों के अंग्रेजी शब्द से निकल हिंदी भाषा की महानदी में तैरकर रोमन रूप में स्वाद की दुनियां की वैतरणी को पार कर जाना चाहती हो. मुझे तो एकबारगी ऐसा ही लगा जब ख़ुद आकर उपरोक्त वर्णित जगहों यानी रेस्टोरेंट्स में चाय का स्वाद चखा.

LONDON
LONDON

LONDON वैसे यह सिर्फ एक पेय ही नहीं है, बल्कि अपने आप में एक अनुभव है. आजकल तो भारत की मसाला चाय दुनिया भर में मशहूर हो चुकी है. लंदन समेत कई देशों में “चाय” शब्द का मतलब ही भारतीय शैली की चाय हो गया है.चाय को दिया एक नया स्वाद भारत देश की जलवायु, देश-काल परिस्थितियों के अनुसार निसंदेह भारतीयों ने चाय बनाने का अपना अनूठा तरीका निकाला. उन्होंने चाय की पत्तियों को सीधे पानी या दूध में उबालना पसंद किया, ना कि उबले हुए पानी में डालना. ब्रिटिशों से उन्होंने दूध और चीनी मिलाने का तरीका जरूर सीखा, लेकिन भारतीयों ने इसमें अपना बदलाव किया. भारतीय चाय विक्रेताओं ने चाय में स्थानीय मसाले डालकर इसका स्वाद और बढ़ा दिया.
उन्होंने चाय को अदरक, इलायची, दालचीनी, लौंग और तेज पत्ते जैसी चीजों के साथ उबाला. शायद यही कारण है कि हमारी मसाला चाय दुनिया भर में मशहूर है. द चायवाला छपे कागज-प्लेट पर ही समोसा-चाट आदि सामग्री को चाय के साथ परोसकर और भी आकर्षक बनाते हैं.
चाय का वानस्पतिक या वैज्ञानिक नाम केमेलिया साइनेन्सिस (Camellia sinensis) होता है. विदित है पहले के जमाने में चाय पत्ती पर चाइना का ही आधिपत्य था. शुरू में अंग्रेजों ने अपने देश की “चाय-मांग” को ही पूरा करने के लिए भारत में इसका उत्पादन प्रारंभ किया था. भारत में जब चाय के बागान लग गए. तब भारत से अन्य देशों को चाय की पत्ती का निर्यात शुरू हुआ.

BASTI साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया

MAU आध्यात्मिक पद यात्रा एक शिव भक्त की गंगोत्री से बैद्यनाथ धाम की

BASTI पीडीएसी योजना में 1957 के सापेक्ष लगभग 500 हे0 का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया

MAU किसानों की मांग सिंचाई हेतु दिन में 12 घंटे हो विद्युत आपूर्ति

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

इतिहास बताता है कि चाइना ने कभी भी किसी अन्य देश को चाय के पौधे नहीं दिए. दुनिया का एकमात्र देश भारत ही था, जिसने अपने यहां तैयार चाय की पत्ती व पौधों को अन्य देशों मे निर्यात किया. जनपद सहारनपुर का नाम चाय उत्पादन के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज है.
चाय एक सुगंधित पेय है जो शरीर में स्फूर्ति पैदा करती है. एशियाई विशेषकर भारतीय नागरिकों ने यहां विलायत लंदन में भारतीय व्यंजनों को उनकी मूल आत्मा के साथ यहां पर परोसकर अपने चाहने वालों का मन जीत लिया है.

By admin

4 thoughts on “LONDON अंग्रेजी “टी” जो अब विलायत में “चाय” बनकर खूब टहल रही”
  1. Greetings from Idaho! I’m bored to tears at work so I decided to browse your blog on my iphone during lunch break. I love the info you present here and can’t wait to take a look when I get home. I’m shocked at how fast your blog loaded on my phone .. I’m not even using WIFI, just 3G .. Anyhow, fantastic blog!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *