Site icon Chanakya News India

लखीमपुर हिंसा…दो साल बाद भी पहरे में किसान

घरवाले बोले- पुलिस सुरक्षा में अतीक-अशरफ मारे गए, हम कैसे बचेंगे

3 अक्टूबर, 2021 यानी ठीक दो साल पहले UP के लखीमपुर खीरी में किसान रैली निकाल रहे थे। पीछे से तीन गाड़ियां- थार जीप, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो आईं और किसानों को टक्कर मारते हुए निकल गईं। 4 किसानों और रैली कवर कर रहे एक जर्नलिस्ट की मौत हो गई। इसके बाद भड़की हिंसा में BJP के तीन कार्यकर्ताओं की जान गई।

आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बड़े बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर लगा। कुल 14 लोग आरोपी बनाए गए। जांच के लिए बनी SIT ने 5 हजार पेज की रिपोर्ट दी। लोअर कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक केस गया, पर अभी गवाहियां ही चल रही हैं। मारे गए किसानों के घर पुलिस तैनात है। आशीष मिश्रा समेत सभी आरोपी जमानत पर हैं।

Spread the love
Exit mobile version