KOTA में नाबालिग की विषाक्त के सेवन से मौत
KOTA ब्रश करने के दौरान अज्ञात जहरीली चीज खाने में आई
तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में दम तोड़ा
बारां के सीसवाली थाना क्षेत्र में अज्ञात विषाक्त के सेवन से नाबालिग की मौत हो गई। घटना 27 नवंबर की है। युवती ने इलाज के दौरान आज कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से मना करते हुए पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
सीसवाली थाना हेड कॉन्स्टेबल रामरतन ने बताया भूली बाई (16) बड़गांव की रहने वाली थी। 27 नवंबर की शाम को घर पर ब्रश (मंजन)कर रही थी। गलती से उसने जहरीली ट्यूब से पेष्ट ले लिया। थोड़ी देर बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। उल्टियां होने लगी। अगले दिन परिजन उसे इलाज के लिए बारां हॉस्पिटल ले गए। फिर वहां 28 को कोटा के निजी हॉस्पिटल लाए। निजी हॉस्पिटल में इलाज के बाद 29 को जेके लोन हॉस्पिटल में रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गलती से जहरीली ट्यूब से मंजन करना बताया है। कार्रवाई नहीं चाहने की लिखित में दिया है। जिसके बाद दाह संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया।
MUMBAI में महायुति की बैठक रद्द
https://www.facebook.com/profile.php?id=61565478241903
LUCKNOW कार में बैठे नेता प्रतिपक्ष को पुलिस ने घर भेजा
BASTI जिलाधिकारी बस्ती व पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा जिला कारागार बस्ती का किया गया आकस्मिक निरीक्षण-