• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

KOTA सड़क पर खड़ी कार के अंदर घुसा ब्लैक कोबरा

Byadmin

Nov 21, 2024 #KOTA
KOTAKOTA

KOTA सड़क पर खड़ी कार के अंदर घुसा ब्लैक कोबरा

KOTA
KOTA

डैशबोर्ड और बोनट खोलने पर भी नहीं दिखा, पानी का प्रेशर डाला 3 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू

KOTA  में सड़क पर खड़ी लॉक कार में ब्लैक कोबरा घुस गया। कार मालिक साढ़े तीन घंटे तक परेशान रहा। स्नैक कैचर ने कार का डेशबोर्ड और बोनट खोला लेकिन कोबरा नहीं निकला। इसके बाद कार को मिस्त्री की दुकान पर ले जाकर पानी का प्रेशर डलवाया। उसके बाद भी सांप नहीं निकला। इस दौरान स्टेरिंग के पास कोबरा की पूंछ नजर आई। तब स्नैक कैचर ने स्टेरिंग का बॉक्स खोला। 3 घंटे की मशक्कत के बाद 3 फीट लंबा कोबरा रेस्क्यू हो सका।
 

KOTA  स्नैक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया- घटना मंगलवार शाम 5 बजे के आस-पास की है। अर्जुन गुर्जर किसी काम से बंधाधर्म पुरा गए थे और अपनी कार को सड़क पर पार्क किया था। वापस लौटे तो लोगों ने कार में सांप होने की बात बताई, जो गाड़ी के अंदर कांच पर रेंग रहा था। कार मालिक ने गाड़ी का गेट खोला और सांप को ढूंढा।

सांप नजर नहीं आने पर टूल की मदद से डेशबोर्ड और बोनट को खोला। उसके बाद भी सांप नजर नहीं आया। सूचना स्नैक कैचर गोविंद शर्मा पहुंचे और इंजन, स्टेरिंग व डिग्गी सभी जगह सांप को ढूंढा। इसके बावजूद सांप नजर नहीं आया। आखिर में मिस्त्री के पास कार को लेकर गए।

KOTA  स्नैक कैचर ने बताया कि कार मालिक ने डर के कारण गाड़ी ड्राइव नहीं की। मैं खुद गाड़ी चलाकर मार्बल चौराहा पर मिस्त्री की दुकान तक पहुंचा। मिस्त्री ने गाड़ी खोलकर पानी का प्रेशर मारा उसके बाद भी सांप नजर नहीं आया। काफी देर बाद कार मालिक को कोबरा सांप दिखा। जिसके बाद स्टेरिंग का बॉक्स खोलकर कोबरा को रेस्क्यू किया। इस जद्दोजहद में रात के 9 बज गए। तब जाकर कार मालिक ने राहत की सांस ली।

KOTA
KOTA

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *