JHARKHAND ट्रेन के भी 18 डिब्बे पटरी से उतरे; 3 की मौत, 20 घायल
जमशेदपुर
JHARKHAND के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे मुंबई-हावड़ा मेल (12810) की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। पहले से एक मालगाड़ी ट्रैक के पास डिरेल थी। मुंबई-हावड़ा मेल पटरी पर गिरे मालगाड़ी के कोच से टकराई और डिरेल हो गई। ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।
#WATCH | Jharkhand train derail | One passenger travelling in the B4 coach of Mumbai Howrah Mail has died. https://t.co/5ZTM7uwhCu pic.twitter.com/jF6B7JGwM2
— ANI (@ANI) July 30, 2024
#WATCH | Jharkhand: Train No. 12810 Howara-CSMT Express derailed near Chakradharpur, between Rajkharswan West Outer and Barabamboo in Chakradharpur division at around 3:45 am.
Two people have lost their lives so far.
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/zYvhUHI9cV
— ANI (@ANI) July 30, 2024