• Mon. Jan 6th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

JHARKHAND मनरेगा की अति महत्वपूर्ण योजना पशु सेड में भारी गड़बड़ी

JHARKHANDJHARKHAND

JHARKHAND मनरेगा की अति महत्वपूर्ण योजना पशु सेड में भारी गड़बड़ी

JHARKHAND
JHARKHAND

JHARKHAND  गिरिडीह सदर प्रखंड के पंचायत पूर्णानगर में मनरेगा अंतर्गत चल रहे योजना पशु शेड में लाखों का घोटाला का मामला प्रशासन की नजर के सामने करीबन डेढ़ साल से है बार-बार लाभूक के तरफ से आवेदन देने के बाद भी आज तक कोई खास कार्रवाई इन भ्रष्टाचारी लोगों के ऊपर नहीं की गई है वही लाभुक शासन प्रशासन नेता सभी के पास जाकर के परेशान हो चुके हैं लेकिन इन गरीबों को सुनने वाला कोई नहीं है

हाल में फिर से ग्रामीण और लाभुक ने जिला प्रशासन डीसी और डीडीसी को आवेदन दिया है लेकिन कार्रवाई के नाम पर आज भी शून्य है।

JHARKHAND ग्रामीण और लाभुक के अनुसार वेंडर के द्वारा कार्य को बिना कराए मटेरियल भुगतान करवा लिया गया और जब हो हल्ला हुआ तो लाभुक के बीच में नगद राशि का भुगतान किया गया जो कि सरासर गलत है नियमानुसार भेंडर के द्वारा ही पशु सेट का मटेरियल उपलब्ध किया जाना होता है और जब तक पशु सेड का निर्माण पूरा नहीं होता है तब तक पदार्थ का पूर्ण निकासी नहीं होना चाहिए लेकिन स्थानीय मुखिया वेंडर और रोजगार सेवक के मिली भगत से बिना कार्य कराए मटेरियल पेमेंट लगभग सभी लाभुकों का 109000 करके निकाल लिया गया और आज तक किसी को ना तो पूरा पेमेंट दिया गया और ना ही पूरी तरह से पशु सेड का निर्माण कराया गया जबकि पदार्थ का निकासी

1 साल पूर्व में ही कर लिया गया और निर्माण कार्य आज भी अधूरा है ऐसी हालत तब है जब पूर्णानगर से ब्लॉक और जिला मुख्यालय की दूरी महज 8 से 10 किलोमीटर है और सबसे बड़ी बात यहां यह है कि प्रशासन की तरफ से जब भी कोई जांच टीम आती है तो उसे पूर्ण दिखा दिया जाता है। इस मामले को लेकर के आज भी ग्रामीणों में रोस है।

BASTI कैमरा लगवाने में सहयोग करने वाले व्यक्ति को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया

BASTI आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जनसुनवाई की गयी

BASTI 25000/- के इनामिया अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

JAMMU KASHMIR में सेना का ट्रक खाई में गिरा

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

https://x.com/chanakyalivetv

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *