• Thu. Apr 10th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

JAIPUR की हवा सबसे ज्यादा जहरीली

Byadmin

Oct 31, 2024 #jaipur
JAIPUR JAIPUR

JAIPUR की हवा सबसे ज्यादा जहरीली

भिवाड़ी से भी ज्यादा एयर पॉल्यूशन; 5 जिलों में दिन का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार

JAIPUR
JAIPUR

राजस्थान में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक जयपुर के मुरलीपुरा, झोटवाड़ा सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लेवल 349 पर दर्ज हुआ। जो भिवाड़ी से भी ज्यादा रहा। वहीं सीतापुरा, प्रतापनगर, जगतपुरा के आसपास AQI 250 से ऊपर दर्ज हुआ।

 JAIPUR
JAIPUR

आसमान साफ होने से दूसरे शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स सही रहा। आज सुबह अजमेर में AQI लेवल 106, अलवर में 109, भिवाड़ी रीको एरिया में 280, बीकानेर में 250, दौसा में 198, भरतपुर में 228, जोधपुर में 189, कोटा में 126, उदयपुर में 138 और नागौर में 148 पर दर्ज हुआ।

JAIPUR
JAIPUR

गर्मी के तेवर बरकरार इधर, राजस्थान में गर्मी के तेवर बरकरार है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा तापमान बीकानेर-धौलपुर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर में भी 30 अक्टूबर के दिन का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन सभी शहरों में दिन का तापमान औसत से 5 डिग्री सेल्सियस ऊपर है। आमतौर पर अक्टूबर के आखिरी समय में इन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस आसपास रहता है।

रात में ठंडक हुई कम दिन के साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने से कुछ शहरों में ठंडक भी कम हो गई। अजमेर में अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 21.4, बीकानेर में 21.6, चूरू में 19.6, जयपुर में 24.1, जैसलमेर में 22.9, जोधपुर में 20.3 और कोटा में न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या? जयपुर मौसम केंद्र ने राजस्थान में 5 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। इस दौरान प्रदेश के कई शहरों का दिन का अधिकतम तापमान 34 से 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 18 से 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 5 नवंबर बाद कोई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है।

MUMBAI सलमान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

DELHI गर्लफ्रेंड को डंडे से पीटा मर्डर कर दफनाया

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *