JAIPUR में मिली दो दिन की नवजात बच्ची
कंबल में लपेटकर फेंका, झाड़ियों में रोते हुए मिली
BASTI विधानसभा उपचुनाव में मतदान हेतु
JAIPUR में दो दिन की नवजात बच्ची के मिलने से सनसनी फैल गई। झाड़ियों में रोते हुए मिली नवजात बच्ची को कंबल में लपेटकर फेंका गया था। तुंगा थाना पुलिस ने नवजात को जेके लॉन हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए एडमिट करवाया है।
JAIPUR ASI गिर्राज प्रसाद ने बताया- तुंगा कस्बा निवासी कालूराम (45) ने नवजात बच्ची मिलने के संबंध में FIR दर्ज करवाई है। मंगलवार रात तुंगा इलाके में अणतपुरा रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति दो दिन की नवजात बच्ची को फेंक गया। रात करीब 10 बजे राहगीरों के वहां से निकलने पर नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। अंधेरा होने पर मोबाइल टॉर्चर से देखने पर कंबल में लिपटी नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी दिखाई दी।
uttar pradesh राज्यपाल बोलीं कुंभकर्ण टेक्नोक्रेट था रावण ने अफवाह उड़ाई
JAIPUR नवजात बच्ची के मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। तुंगा थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात को तुरंत जेके लॉन हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए एडमिट करवाया। डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि बच्ची का जन्म दो दिन पहले हुआ है। बच्ची की डिलीवरी किसी हॉस्पिटल में हुई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अज्ञात परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।