jaipur घुटने बदलवा चुके 100 मरीजों ने किया डांडिया:समारोह में ग्रुप परफॉर्मेंस के जरिए दिया ‘चलती का नाम जिंदगी’ का संदेश
https://www.facebook.com/profile.php?id=61566915786480
शेल्बी हॉस्पिटल जयपुर की ओर से ‘द बॉण्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टोंक रोड स्थित होटल द फर्न में अयोजित सांस्कृतिक संध्या डांडिया उत्सव और दिवाली मिलन समारोह के रूप में की गयी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र पार्शीयल घुटना प्रत्यारोपण करा चुके 100 से अधिक मरीज थे। जिन्होंने न सिर्फ डांडिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बल्कि साथ ही घुटना प्रत्यारोपण करवाने के बाद भी अपने दैनिक जीवन में और भी बेहतर जीने के लिए जोड़ प्रत्यारोपण करवाने का संदेश भी दिया।
केवल घुटने के खराब हिस्से को ही बदला जाता है
वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप मेहता ने बताया- हालही में शेल्बी ने राजस्थान में सर्वाधिक पार्शियल घुटना प्रत्यारोपण (टक्सप्लास्टी) करने का कीर्तिमान हासिल किया है। टक्सप्लास्टी (पार्शियल नी रिप्लेस्मेंट) एक नवीनतम तकनीक है जिसमें केवल घुटने के खराब हिस्से को ही बदला जाता है, बाकी जोड़ और लिगामेंट स्वभाविक रहते हैं, इस तकनीक से वे लोग जिनकी आयु कम है और वे जिनके जोड़ में खराबी सीमित उनके लिए प्रत्यारोपण की आवश्यकता नही पड़ती। जोड़ में विटामिन-ई प्लास्टिक होने के कारण टक्स इम्प्लांट की आयु 15-20 वर्ष है।
उन्होंने बताया- पिछले महीने शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर ने 350 से अधिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरीज कर कई मरीजों को संतुष्टि प्रदान की और जोड़ों के दर्द से निजात दिलाई। पिछले 7 सालों से कार्यरत शैल्बी जयपुर में सभी डॉक्टर्स, नर्स और समस्त स्टाफ प्रत्येक रोगी को उच्चस्तरीय सुविधा और शीघ्रतम उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम में डॉ. ममता मेहता – वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ, अंकित पारीक – सीएओ, विशाल शर्मा – डिप्टी सीएओ, शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर मौजूद रहे।
jaipur में दोस्ती कर युवती से रेप:विरोध पर किया शादी का वादा, दो साल तक देता रहा धोखा