2024 का चुनाव JAGDAMBIKA पाल ने की जनसुनवाई

0

JAGDAMBIKA  2024 का चुनाव

JAGDAMBIKA  जिस तरीके से नजदीक आ रहा है जनता में उत्साह देखने को मिल रहा है और प्रत्याशी भी दिन भर जनता के बीच उनकी समस्या सुन रहे हैं

JAGDAMBIKA  डुमरियागंज लोकसभा पर पर भारतीय जनता पार्टी ने तीन बार विजई जगदंबिका पाल सिंह को फिर एक बार उतारा है

JAGDAMBIKA  इससेकार्यकर्ता में जोश देखा गया आई दिखाते हैं इसी पर एक रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया मंडल बस्ती मंडल ब्यूरो के श्रीकांत पांडे
दिनांक 3/2/2024

 

2024 का चुनाव JAGDAMBIKA पाल ने की जनसुनवाई
2024 का चुनाव JAGDAMBIKA पाल ने की जनसुनवाई

 

वाराणसी
दिनाँक 11 जून, 2024

शत्रु सम्पत्तियों पर रह रहे किराएदारों द्वारा किये जाने वाले किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया।

शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज किराएदारों/कब्जेदारों द्वारा किये जा रहे भुगतान को केवल ऑनलाइन पोर्टल (https://enemyproperty. mha.gov.in/ eprentals/login) के माध्यम से जमा किए गए किराए को ही मान्य किया जाएगा।

20 व 21 जून को अपरान्ह 2:00 बजे वाराणसी जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित जनपद सभागार में कैंप का आयोजन किया जा गया है।

कैंप में उपस्थित न होने वाले सभी किराएदारों/कब्जेदारों को 28 जून तक दस्तावेजों के साथ भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक का कार्यालय लखनऊ शाखा में उपस्थित होना होगा।

उक्त दिनांक तक उपस्थित न होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

वाराणसी। मुख्य पर्येवक्षक, सीईपीआई कार्यालय, शत्रु सम्पत्ति, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक का कार्यालय, केन्द्रीय भवन अलीगंज, लखनऊ द्वारा भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक का कार्यालय, नई दिल्ली ने शत्रु सम्पत्तियों पर रह रहे किराएदारों द्वारा किये जाने वाले किराए के भुगतान के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी किया गया है। तत्क्रम में भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक ने यह निर्णय लिया है कि शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज सभी किराएदारों/कब्जेदारों द्वारा किये जा रहे भुगतान को
केवल ऑनलाइन पोर्टल (https://enemyproper ty.mha.gov.in/eprentals/login) के माध्यम से जमा किए गए किराए को ही मान्य किया जाएगा, इसके अलावा किसी अन्य माध्यम (कैश, बैंक ट्रान्सफर आदि) से भुगतान नहीं किया जाएगा।

damoh अंबेडकर भवन में खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/प्रभारी अधिकारी शत्रु सम्पत्ति वंदना श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उक्तानुसार यह निर्णय लिया गया है कि 20 व 21 जून को अपरान्ह 2:00 बजे वाराणसी जनपद के कलेक्ट्रेट स्थित जनपद सभागार में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस संदर्भ में, उन्होने वाराणसी जनपद की सभी शत्रु सम्पत्तियों पर काबिज किराएदारों/कब्जेदारों को निर्देशित किया है कि उक्त कैंप में आधार कार्ड (आवासित होने की स्थिति में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड), पैन कार्ड, शत्रु सम्पत्तियों से सम्बन्धित सभी प्रकार के दस्तावेज (कारनामा/कार्यालय आदेश/किराए की रसीद आदि) तथा पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म आदि अभिलेखों के साथ उपस्थित होकर कैंप में भाग लें। कैंप में उपस्थित न होने वाले सभी किराएदारों/कब्जेदारों को 28 जून तक उपरोक्त दस्तावेजों के साथ भारत के शत्रु संपत्ति अभिरक्षक का कार्यालय लखनऊ शाखा में उपस्थित होना होगा। उक्त दिनांक तक उपस्थित न होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया वाराणसी मंडल हेड अनिल तिवारी की रिपोर्ट

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें

Optimized by Optimole