• Fri. Apr 4th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

ISLAMABAD पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक

ByNews Editor

Mar 11, 2025 #ISLAMABAD
ISLAMABADISLAMABAD

ISLAMABAD पाकिस्तान में पैसेंजर ट्रेन हाईजैक

ISLAMABAD
ISLAMABAD

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने मंगलवार को एक पैसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया।

BLA ने दावा किया कि उसके लड़ाकों ने जाफर एक्सप्रेस पर हमला कर कब्जा किया। 120 यात्रियों को बंधक बना लिया है।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के हवाले से रिपोर्ट दी है।

शाहिद ने बताया, ‘क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस पर पेहरो कुनरी और

गदलार के बीच भारी गोलीबारी की खबरें हैं। इस दौरान 6 सैनिकों की मौत हो गई है।’

क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर पहरो कुनरी और गदालार के बीच भारी फायरिंग की खबर आई।

इसके बाद इलाके में इमरजेंसी के आदेश जारी कर दिए गए।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindia24

ट्रेन में 9 कोच थे, जिनमें 500 यात्री सवार थे। इसे हथियारबंद लोगों ने टनल नंबर-8 में रोक लिया।

सरकार यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है।

सरकार ने बताया कि मौके पर अफसरों को पहुंचने में मुश्किल आ रही है, क्योंकि यह पथरीला इलाका है।

क्वेटा के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है।

सभी डॉक्टरों, स्पेशलिस्ट, कंसलटेंट और नर्सों को अस्पताल पहुंचने कहा गया है।