INS ब्रह्मपुत्र में आग लगी, एक तरफ झुका
INS नेवल डॉकयार्ड में कल मेंटेनेंस के समय हुआ था हादसा, एक नाविक लापता
भारतीय नेवी के वॉरशिप INS ब्रह्मपुत्र में आग लगने की घटना हुई है। न्यूज एजेंसी ANI ने नेवी के हवाले से बताया है कि मल्टी रोल फ्रिगेट ब्रह्मपुत्र में 21 जुलाई की शाम मेंटेनेंस के दौरान आग लगी थी। डॉकयार्ड में तैनात फायर फाइटर्स की मदद से शिप के क्रू ने 22 जुलाई की सुबह तक आग पर काबू पाया।
BREAKING NEWS एक सॉफ्टवेयर अपडेट और दुनिया ठप
MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित
आग काफी भीषण थी, जिसकी वजह से डॉकयार्ड की तरफ वाला शिप का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है और शिप एक तरफ झुक गया है। हादसे में एक सेलर लापता हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। नेवी ने घटना की इन्क्वायरी का आदेश दिया है। फिलहाल यह चेक किया जा रहा है कि आग लगने का कोई और रिस्क तो नहीं है।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
parliament संसद में NEET पर हंगामा:राहुल बोले