Himachal Pradesh महिला सुरक्षा कर्मी ने लगाया कंपनी कानूनी सलाहकार पर बदसलूकी का गंभीर आरोप
Himachal Pradesh बरोटीवाला में स्वेटर बनाने वाली फैक्ट्री में महिला सुरक्षा कर्मी ने लगाया कंपनी कानूनी सलाहकार पर बदसलूकी का गंभीर आरोप
कंपनी के गेट पर नीच स्तर की महिला और बदतमीजी करने का लगाया आरोप
पीड़ित महिला ने बरोटीवाला पुलिस थाना में शिकायत देकर की कार्रवाई की मांग
Himachal Pradesh औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत झाड़माजरी में स्थित एक स्वेटर बनाने वाली फैक्ट्री में महिला सुरक्षा कर्मी ने कंपनी के कानूनी सलाहकार पर बदसलूकी एवं नीच महिला कहकर धमकाने के गंभीर आरोप जुड़े हैं आपको बता दें कि पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी पर बैठी थी तो जैसे ही वहां पर एक कंपनी के कानूनी सलाहकार गेट पर आए तो उनकी ओर से पहले बदतमीजी करते हुए कहा गया कि एंट्री रजिस्टर्ड को लेकर बाहर आओ और उसके बाद कहा गया कि तुम बहुत बदतमीज महिला हो और सबसे नीचे किस्म की महिला हो जैसी गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें जलील किया है उन्होंने कहा कि इस बारे में ज़ब उसने विरोध किया और कहा कि आप सही भाषा का इस्तेमाल करें. और
पीड़िता ने कंपनी के जीएम पर भी उनकी बात ना सुनने के गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब वह व्यक्ति कंपनी के गेट से अंदर चला गया और जीएम ने उन्हें फोन करके अंदर बुलाया तो वह मौके पर पहुंची तो वहां पर भी उसकी एक न सुनी गई और जीएम ने कहा कि तुम्हारा 3 दिन के लिए कंपनी द्वारा गेट बंद कर दिया गया है और तुम तीन दिन बाद कंपनी में काम पर आना।
अपने साथ हुई बदसलूकी को लेकर पीड़िता द्वारा पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
इस बारे में जब हमने आरोपी संजय से बातचीत करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया।
स्वेटर बनाने वाली फैक्ट्री के जीएम से बातचीत की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि यह उनका कोई भी मसाला नहीं है यह सुरक्षाकर्मी और उनके कानूनी सलाहकार के बीच का झगड़ा है जिसको लेकर वह कुछ भी कैमरे पर नहीं बोल सकते है।