• Thu. Nov 7th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

HEYDRABAD में मोमोस खाने से महिला की मौत

ByNews Editor

Oct 30, 2024 #HEYDRABAD
HEYDRABADHEYDRABAD

HEYDRABAD में मोमोस खाने से महिला की मौत

HEYDRABAD
HEYDRABAD

HEYDRABAD 20 लोगों को फूड पॉइजनिंग; वेंडर्स के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था

 HEYDRABAD में स्ट्रीट वेंडर के यहां से मोमोस खाने के कारण एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि बंजारा हिल्स इलाके में रहने वाली 33 साल की रेशमा बेगम और उनके 2 बच्चों ने खैरताबाद के मोमोस स्टॉल से 25 अक्टूबर को मोमोस खाए थे।

कुछ देर बाद तीनों को डायरिया, पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। 27 अक्टूबर को इलाज के दौरान रेशमा की मौत हो गई। उनके बच्चों का अभी-भी इलाज चल रहा है। रेशमा सिंगल मदर थीं। उनके बच्चों की उम्र 12 साल और 14 साल है।

HEYDRABAD
HEYDRABAD

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 अन्य लोगों को भी इसी मोमोस स्टॉल वालों की वजह से फूड पॉइजनिंग हुई। पुलिस ने बताया कि इन 20 में से 15 मामलों की शिकायत मंगलवार को दर्ज की गई।

रेशमा बेगम के परिवार की शिकायत दर्ज होने के बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के फूड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट और पुलिस ने मोमोस का स्टॉल चलाने वाले 2 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला करते हुए बताया कि वेंडर्स के पास फूड सेफ्टी लाइसेंस नहीं था।

BASTI क्षेत्राधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण को अवगत कराते हुए दिया गया

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *