मृतक होमगार्ड की आश्रित को जिलाधिकारी ने दिए 34 लाख का चेक
मऊ:
Mau सड़क दुर्घटना में मृत होमगार्ड हरीराम यादव (रतनपुरा कंपनी) की पत्नी को जिलाधिकारी ने 34 लाख का चेक मंगलवार को दिया। होमगार्ड हरीराम की ड्यूटी मई 2024 में यूपी 112 में चालक के रूप में लगायी गयी थी।
Mau दिनांक 25/26 मई की रात्रि में ड्यूटी प्वाइंट चेकिंग के दौरान गिट्टी लदे ट्रक के मोटर साईकिल पर पलट जाने के कारण श्री यादव की मृत्यु हो गयी थी।
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
Mauउनकी आश्रिता पत्नी को एक्सिस बैंक की ओर से 34 लाख रूपये का चेक स्वीकृत किया गया, जिसे जिलाधिकारी ने उनकी आश्रिता को प्रदान किया। इस अवसर पर जिला कमाण्डेन्ट होमगाईस कृष्णानन्द राय, दिनेश दत्त त्रिपाठी, गुलाब सिंह एवं एक्सिस बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
uttar pradesh माननीय मंत्री जी ने प्रेस वार्ता में जनपद के कानून व्यवस्था को बताया बेहतर*
UTAAR PRADESH युवाओं, छात्रों और आमजन में आत्महत्या को रोकने के लिए कार्यशाला का आयोजन *
24/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812