• Fri. Apr 18th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

haryana पानीपत ग्रामीण में महिपाल ढांडा 47045 वोट से आगे:जिले की चारों सीटों पर BJP को बढ़त, हर सीट पर 13 हजार से ज्यादा की लीड

Byadmin

Oct 8, 2024 #Haryana
haryanaharyana

haryana पानीपत ग्रामीण में महिपाल ढांडा 47045 वोट से आगे:जिले की चारों सीटों पर BJP को बढ़त, हर सीट पर 13 हजार से ज्यादा की लीड

https://chanakyaworldtv.com/

https://chankyanewsindia.com/

haryana में पानीपत जिले की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। इसके लिए आर्य पीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है। मगर यहां पानीपत शहरी सीट पर मतगणना को लेकर बवाल मच गया। कांग्रेस ने EVM में गड़बड़ी के आरोपों के बीच काउंटिंग को रुकवा दिया।

करीब सवा एक घंटे बाद DC ने काउंटिंग दोबारा शुरू करवाई। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गणना की गई।

जिले की चारों सीटों पर 5 अक्टूबर को 68.80 % वोटिंग हुई थी। विधानसभा सीटवाइज देखें तो सबसे ज्यादा वोटिंग समालखा सीट पर हुई थी, जबकि शहरी सीट पर सबसे कम वोटिंग हुई थी।

किस सीट पर कौन आमने-सामने

पानीपत सिटी सीट पर भाजपा के प्रमोद विज, कांग्रेस के वरिंदर कुमार शाह और निर्दलीय रोहिता रेवाड़ी में टक्कर है। पानीपत ग्रामीण सीट पर भाजपा के महिपाल ढांडा और कांग्रेस के सचिन कुंडू में टक्कर है। इसराना विधानसभा सीट पर भाजपा के कृष्ण लाल पंवार और कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि उम्मीदवार हैं। समालखा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के धर्म सिंह छौक्कर और भाजपा के मनमोहन भड़ाना में टक्कर है।

वोटिंग के दिन इसराना में युवक को चाकू मारा पानीपत में वोटिंग के दिन 5 अक्टूबर को इसराना विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले नोहरा गांव में वोटिंग को लेकर 2 पक्षों में झगड़ा हो गया। इसमें एक युवक को चाकू मारा गया। जिसके बाद मतदान केंद्र पर तनाव का माहौल बन गया। यहां पथराव भी हुआ, जिसमें बाहर खड़ी गाड़ियों के शीशे टूट गए।

Haryana में चल रही वोटो की काउंटिंग भाजपा 48 कांग्रेस 36 सीटों पर आगे रुझान देर से अपडेट किए जा रहे कांग्रेस चुनाव का आयोग पर आरोप

rajasthan jaipur भिवाड़ी एसपी की लोकेशन ले रहे थे पुलिसकर्मी एसपी को मिली शिकायत तो एसपी ने किया सस्पेंड एसआई समेत 6 पर एक्शन

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *