HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न

0
HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न

HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न

रिपोर्ट — अभिनव तिवारी
ब्यूरो हेड — HAMIRPUR
दिनांक 28 जून, 2024

HAMIRPUR दिनांक 28.06.2024 को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव हेतु पूर्व तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की गई , उक्त बैठक में पूर्व के बैठकों में दिए गये निर्देश के सम्बन्ध में विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में समीक्षा किये जाने के साथ निम्न निर्देश दियें है –

HAMIRPUR जनपद में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में बन्धों निरीक्षण कर सत्यापन राजस्व अधिकारीयों के द्वारा कर लिया जाये, अधिशाषी अभियन्ता, मौदहा बांध द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त हुये बन्धों/ तटबन्धों की मरम्मत कार्य पूर्ण होने का सत्यापन करा लिया जाये,अति संवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ की आपात स्थिति हेतु पर्याप्त रिजर्व स्टाक का एकत्रीकरण, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने की व्यवस्था कर लिया जाये ।

HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न
HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न

https://x.com/chanakyalivetv

HAMIRPUR  समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ से प्रभावित होने वाले व्यक्तियों/परिवारों हेतु सुरक्षित स्थान एवं राहत कैम्प हेतु चिन्हित स्थानों पर किये जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्था तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी हेतु बाढ़ चौकियों का सत्यापन कर आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करा लिया जाये । तथा जनपद में छोटी एवं बड़ी नावों के नाविकों का सत्यापन जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा करा लिया जाये ।

राहुल बोले-NEET पर चर्चा करवाएं PM

HAMIRPUR मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व जनपद स्तर पर जीवनरक्षक औषधियों / सर्पदंश की औषधियों पूर्व से पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाये –
• बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के पूर्व कैम्पों में ठहराये गये व्यक्तियों एवं पशुओं हेतु पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने हेतु जल संस्थान, नगर निकाय, पंचायती राज द्वारा व्यवस्था पूर्व से कर लिया जाए ।
• मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं/गोशालाओं के लिये अन्यत्र उचित स्थान पर सुरक्षित स्थल पर शिफ्ट किया जाना, साथ ही पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था एवं पशुओं का टीकाकरण समय से कराए जाने का प्रबंध पूर्व से कर लिया जाए ।

varansi अपर पुलिस उपायुक्त प्र0नि0/थानाध्यक्ष के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश
• HAMIRPUR बाढ़ की स्थिति उत्पन्न से पूर्व शहर की जल निकासी हेतु लिफ्टर, पम्पिंग शेड एवं आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था अधिशाषी अभियन्ता, जल निगम द्वारा सुनिश्चित करने सम्बन्धित तैयारी कर लिया जाये ।
• बाढ़ के साथ-साथ जल भराव की समस्या से बचाव हेतु नालों आदि के सफाई का कार्य नगर निकाय/जिला पंचायत राज अधिकारी किये जाने सम्बन्धित व्यवस्था पूर्व से करा लिया जाये ।
• बाढ़ से बचाव हेतु “क्या करें क्या न करें” का व्यापक प्रचार प्रसार तथा आकाशीय विद्युत के लिये सटीक पूर्वान्यमान हेतु दामिनी ऐप का प्रचार-प्रसार समस्त विभागों द्वारा कराया जाना सुनिश्चित किया जाये ।
अंत में निर्देशित किया की समस्त सम्बन्धित विभाग उक्त बाढ़ से बचाव पूर्व से तैयारी सुनिश्चित कर लें, बाढ़ तैयारी से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ।

HAMIRPUR जिला सेवायोजन रोजगार मेला को लेकर हुई प्रेस विज्ञप्ति जारी

HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न
HAMIRPUR जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाढ़ से बचाव बैठक संपन्न

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole