• Mon. Apr 14th, 2025 9:03:00 PM

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

GUJRAT रिलायंस ग्रुप के ‘वनतारा’ में PM मोदी के 7 घंटे

ByNews Editor

Mar 4, 2025 #GUJRAT
GUJRATGUJRAT

GUJRAT रिलायंस ग्रुप के ‘वनतारा’ में PM मोदी के 7 घंटे

GUJRAT
GUJRAT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 1 मार्च से तीन दिन तक गुजरात दौरे पर थे।

इस दौरान उन्होंने रविवार (2 मार्च) को जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का उद्घाटन किया

इसके फोटो-वीडियो मंगलवार को सामने आए हैं।

वनतारा के उद्घाटन के मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, बेटा अनंत अंबानी और बहू

राधिका मर्चेंट भी मौजूद रहे। पीएम ने यहां सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक 7 घंटे बिताए।

अनंत अंबानी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट वन्यजीव बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है। यह 2000 से अधिक प्रजातियों और 1.5

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

लाख से ज्यादा बचाए गए लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर है।

पीएम ने यहां करीब 7 घंटे का समय बिताया मोदी ने वनतारा में वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और पशु-चिकित्सा की सुविधाएं देखीं।

इसके अलावा उन्होंने एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से खाना भी खिलाया।

पीएम ने वनतारा की सफारी की और इसके बाद कई वन्यजीवों के साथ समय बिताया।