• Sun. Jan 12th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

*ग्राम प्रधान संगठन एवम् जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न।*

04/10/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

*ग्राम प्रधान संगठन एवम् जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों की बैठक जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न।*

*शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही समस्त ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायत में कराएं कार्य : जिलाधिकारी।*
मऊ…
जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में आज ग्राम प्रधान संगठन एवं जनपद के जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान ग्राम प्रधानों द्वारा अपने-अपने गांव की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत उनके आवेदन पत्रों को संज्ञान में न लेने, शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार उनके कार्यों की जांच न करने, चक मार्गों की पैमाइश में देरी करने, मनरेगा कर्मियों के भुगतान की समस्याओं आदि से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानों के प्रकरणों को सुना एवं उसके निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पब्लिक चाहती है कि ग्राम प्रधान अपने दायित्वों का निर्वहन ठीक ढंग से करें एवं शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करें। जिलाधिकारी ने समस्त ग्राम प्रधानों को शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने को कहा तथा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जितनी भी योजनाएं हैं, जो ग्राम स्तर पर चलाई जाती हैं उन योजनाओ से अपने-अपने ग्राम सभा के पात्र लाभार्थियों को अवश्य लाभ दिलवाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में पंचायती राज व्यवस्था और सुदृढ़ हो जाएगी एवं उनके पदों का दायित्व और बढ़ जाएगा। ऐसे अभिभावक जिनके बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं उनको प्रेरित करने की बात जिलाधिकारी द्वारा कही गई। पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने बैठक में सभी ग्राम प्रधानों का स्वागत किया एवं उन्होंने कहा कि जो भी बड़ी घटनाएं होती हैं पुलिस द्वारा सबसे पहले उस क्षेत्र ग्राम प्रधानों का पूछा जाता है एवं पुलिस प्रक्रिया में उनका सहयोग लिया जाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का कार्य होता है कि जो व्यक्ति दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि समस्त ग्राम प्रधान पुलिस के कार्य जहां पर उनकी जरूरत पड़ती है उनका सहयोग अवश्य करें।
बैठक के दौरान डीसी मनरेगा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी एवं प्रधान संगठन के अध्यक्ष, सदस्य सहित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *