ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान की उड़ रहीे धज्जियां पंचायत भवन बाउंड्री के अंदर बनाया जा रहा है कूड़ेदान
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
बस्ती| जिले के विकास खण्ड रामनगर ग्राम पंचायत पिपरहिया का मामला ग्राम पंचायत पिपरहिया मे इन दिनों स्वच्छता अभियान की खुले आम धज्जियां उड़ रही हैं बताया जा रहा है कि गांव की सड़के गंदगी से भरी पड़ी है| भले ही स्वच्छता अभियान देश में सफल हो रहा हो और स्वच्छता अभियान के तहत देश स्वच्छता की ओर बढ़ रहा हो लेकिन गांव का नजारा देख ऐसा लगता है कि स्वच्छता अभियान सिर्फ कागजों पर ही सफल हो रहा है| वही यह भी देखा गया गांव में एकत्र कूड़ा करकट को ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से एकत्र कर उसको प्राथमिक विद्यालय के बगल पोखरा के भीटा पर डाल दिया गया| वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन में कूड़ेदान बनवाया जा रहा है जो की अवैधानिक है| स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत लोग खुले में शौच न जाए और गांव गंदगी मुक्त हो| सामुदायिक शौचालय की देखरेख पर मानदेय ₹6000 और साफ सफाई व हैंड वॉश आदि के लिए ₹3000 यानी कुल ₹9000 प्रतिमाह खर्च किया जाता है लेकिन ग्राम प्रधान और सचिवों की उदासीनता से सामुदायिक शौचालय में ताला लगा रहता है सुबह शाम जब लोगों को शौच जाना होता है तो सामुदायिक शौचालय में ताला लटका मिलता है| पंचायत भवन में कई लाख के विद्युत उपकरण लगे हैं जिसका संचालन ठप है| ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पंचायत भवन में जो पानी की टंकी बना है उसमें पानी भी नहीं आता| ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मुख्य मार्ग से जो पंचायत भवन को सड़क गई है उसमें ग्राम प्रधान द्वारा खराब किस्म के ईट का खड़ंजा लगवाया गया है जिससे सड़क क्षतिग्रस्त हो गया है | जिससे ग्रामीण काफी नाराज है|