...
  • Thu. Dec 19th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

GIRIDIHGIRIDIH

GIRIDIH सचिव के मिली भगत से की जा रही है लाखों की घोटाला

GIRIDIH
GIRIDIH

GIRIDIH  सदर प्रखंड पूर्णा नगर पंचायत में मुखिया, भेंडर और पंचायत सचिव के मिली भगत से की जा रही है लाखों की घोटाला*

गिरिडीह सदर प्रखंड के पंचायत पूर्णानगर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है किसी भी अधिकारी का ध्यान इस पंचायत पर नहीं है यहां पर सरकारी योजनाएं सिर्फ कागज कलम से पूरा की जाती है एक लाख की योजना को ढाई लाख की योजना बना करके सरकार के सरकारी खजाना को लूटा जा रहा है ।

HATHRAS राहुल गाँधी क्यों पहुंचे हाथरस??

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en

पूर्ण नगर पंचायत में हाल में ही बनाए गए जल मीनार जो सरकार की एक अति महत्वपूर्ण योजना है इस योजना को मुखिया, पंचायत सचिव और वेंडर ने मिलकर के अपना पैकेट गरम कर रहे हैं। और इसकी जांच पड़ताल जब पूर्णानगर संघर्ष समिति और पूर्णा नगर दैनिक जागरण क्लब के स्दसय ने किया और इसका विरोध किया और पूर्णानगर संघर्ष समिति की ओर से निर्णय लिया गया है कि इस तरह सरकार के खजाने को लूटने वाले भ्रष्ट कर्मचारियों और जनप्रतिनिधि के खिलाफ उपायुक्त ,उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देंगे । इसी मुद्दा पर पर्दाफाश करने के लिए जब चाणक्य न्यूज़ इंडिया की संवाददाता ने भाईचारा के रूप में उनसे बात किया तो भेंडार ने अपने मुंह से भी कबूल किया है कि एक योजना में 20 से 25000 रुपया हम लोग को बचता है और साइड से ₹70000 से भी अधिक ऊपर वाले को घूस देना पड़ता है जिसकाy ऑडियो रिकॉर्ड भी किया गया है।
इसी मुद्दा पर जब वर्तमान पंचायत सचिव से बात किया गया तो उन्होंने बोला कि अभी उनके बिल पर रोक लगाया गया है और जांच किया जा रहा है।
ग्रामीण के अनुसार इसके पहले भी इस विद्यालय में जल मीनार की योजना के तहत कार्य करवाया गया है तस्वीर में आप जो दो टंकी देख रहे हैं उसमें से एक टंकी पूर्व में लगा हुआ योजना का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.