*● GIRIDIH,गांडेय प्रखंड के बांकीकला पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का निरीक्षण उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने की।उपायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण भी किया साथी साथ संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में डाटा एंट्री की जानकारी प्राप्त की तथा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना का प्रमाण पत्र एवं विद्यार्थियों के बीच जाति/आवासीय प्रमाण पत्र का वितरण भी किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आमजनों के समस्याओं का समाधान और निराकरण को लेकर इसका आयोजन किया जा रहा है, ताकि आप अपने पंचायत में ही सभी अपने समस्याओं का आवेदन देने के साथ नई योजनाओं की जानकारी और लाभ मिले ।
