21/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812
*स्वच्छता ही सेवा-2024अभियान के तहत पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतो में चलाए जा रहे हैं युद्ध स्तर पर सफाई अभियान।*
*ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित 583 ब्लैक स्पॉट के सापेक्ष अब तक 145 ब्लैक स्पॉट पर सफाई कार्य पूर्ण।*
*स्वच्छता ही सेवा-2024अभियान से जुड़े समस्त जनपद वासी:- जिलाधिकारी*
मऊ…
स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत पूरे जनपद में महा सफाई अभियान दिनांक 17 सितंबर से प्रारंभ है। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत एवं नगर पालिका परिषद इस अभियान के तहत युद्ध स्तर पर पर सफाई कार्य कर रही है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती राज विभाग द्वारा सफाई कर्मियों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा सफाई कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जिससे जल जनित एवं वेक्टर जनित रोगों से लोगों को निजात मिल सके। कल घोसी विधायक श्री सुधाकर सिंह द्वारा घोसी में सफाई अभियान को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया तथा सफाई कार्य में प्रतिभाग किया गया। इसके अलावा दोहरीघाट के ब्लॉक प्रमुख द्वारा भी इस सफाई अभियान से जुड़कर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास किए गए। विकासखंड रानीपुर में इस अभियान के तहत समस्त ग्राम सचिवों एवं प्रधानों को शपथ दिलाकर स्वच्छता ही सेवा अभियान से जोड़ा गया। कोपागंज विकासखंड में खंड विकास अधिकारी, ए डी ओ पंचायत तथा डीसी स्वच्छता अभियान के द्वारा इस अभियान को तेज करने तथा अभियान में भाग लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने हेतु प्रयास किए गए। पंचायती राज विभाग द्वारा पूरे जनपद में कुल 583 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं। यह इस ब्लैक स्पॉट ऐसे स्थल है जहां पर कभी भी सफाई कार्य नहीं किया गया है। 17 सितंबर से प्रारंभ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अब तक 145 ब्लैक स्पॉट पर पूरी तरह से सफाई कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अजीत सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों तथा इस अभियान में भाग लेने वाले अन्य सहयोगियों की नियमित स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है, जिससे किसी भी तरह के संक्रमण की संभावना न रहे। इसके अलावा विकासखंड परदहां में आज सरया रघुनाथपुर में सुरक्षा मित्र शिविर का भी आयोजन किया गया है। इन सभी के द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को सफल बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने संचारी रोगों के दृष्टिगत समस्त जनपद वासियों से भी स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़ने की अपील की है, जिससे जल जनित एवं वेक्टर जनित बीमारियों से जनपद को सुरक्षित रखा जा सके।