gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास

gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास

गाजीपुर
रिपोर्टर
गौरव सिंह

gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास

gajipur। दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 का भव्य आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे होगा। मौके पर बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। शासन की ओर से भव्य योग कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके पूर्व जनपद में योग सप्ताह का आयोजन 15 से 21 जून तक कराया जा रहा है। जिसमें जिला मुख्यालय के साथ तहसील, विकास खंड और ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए योग शिविरों के आयोजन कर प्रातः 06 बजे से सामूहिक योगाभ्यास किया कराया जा रहा है। इसी क्रम मे आज जनपद के विभिन्न स्थलो पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम कराये गये। पुलिस लाईन सभागार में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेन्टर महाहर जनपद गाजीपुर के योग प्रशिक्षक धीरज राय एवं सैय्यद सलमान हैदर द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने योगाभ्यास कार्यक्रम मे प्रतिभार कर योगाभ्यास किया इस दौरान प्रशिक्षक द्वारा लाभार्थियों को प्रोटोकाल द्वारा योग प्रशिक्षण देते हुए प्रतिदिन योग करने की सलाह दी गयी। इसके अतिरिक्त स्वामी सहजानन्द पी जी कालेज गाजीपुर, विकास खण्ड मनिहारी , आर ए सी नन्दगंज, ग्राम पंचायत बसिला, एवं अन्य विभिन्न स्थलो पर योग प्रशिक्षको द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया।

gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास
gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

लोकेशन: महाराजगंज
रिपोर्ट: गिरिजानन्द शर्मा
ब्यूरो हेड: महाराजगंज

पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस महकमे में फेरबदल, बदले गए कई थानेदार ।

महाराजगंज जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है । जिसमें सोनौली थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह को फरेन्दा थानाध्यक्ष बनाया गया । वही फरेन्दा थानाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह को सोनौली थानाध्यक्ष बनाया गया ।
थानाध्यक्ष ठुठीबारी नीरज कुमार राय को थानाध्यक्ष सोहगीबरवा बनाया गया और थानाध्यक्ष परसामलिक प्रिन्स कुमार को मीडिया सेल भेजा गया साथ ही चौकी प्रभारी कस्बा नौतनवा योगेन्द्र कुमार को थानाध्यक्ष ठूठीबारी बनाया गया । वही प्रभारी सर्विलांस सेल उमेश कुमार को थानाध्यक्ष परसामलिक बनाया गया। साथ ही थानाध्यक्ष सोहगीबरवा सुधाकर प्रसाद को मानिटरिंग सेल भेजा गया तथा निरिक्षक सजनू यादव को पुलिस लाइन से साइवर थाना भेजा गया।
चौकी प्रभारी पकड़ी बृजभान यादव को चौकी प्रभारी सिसवा बनाया गया तो चौकी प्रभारी सिसवा राजेन्द्र प्रसाद सिंह को चौकी प्रभारी पकड़ी बनाया गया ।
उप निरीक्षक राजकुमार को चौकी प्रभारी कस्बा नौतनवा बनाया गया और उप निरीक्षक रोहित सविता को चौकी प्रभारी भगवानपुर बनाया गया तथा चौकी प्रभारी अरूण कुमार को थाना कोतवाली भेजा गया ।

Balrampur भंडारे का आयोजन

लोकेशन
बलरामपुर

रिपोर्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव

gajipur समाजवादी पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजन

जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों पर ज्येष्ठ मास के आखरी मंगलवार को बड़े ही धूमधाम से भंडारे का किया गया आयोजन, भारी संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद।

ज्येष्ठ मास के चतुर्थ आखरी मंगलवार को जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में स्थित हनुमान मंदिरों में शाम होते ही पूजन अर्चन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी,वहीं तमाम स्थानों पर पंडालों में भंडारे का आयोजन किया गया । महिलाओं,बच्चों और पुरुषों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया । इससे पहले शनिवार को भी कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया था ।

mirjapur हर घर नल योजना लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

उतरौला में अधिवक्ताओं रमेश कुमार गुप्त,अमित कुमार श्रीवास्तव,अखिलेश यादव,सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,मारुति नंदन गुप्ता,आदि ने अपने साथियों के सहयोग से तहसील परिसर के पास भंडारे का आयोजन किया गया ,इसी तरह ज्वाला महारानी मंदिर के पास तथा ज्ञानेश्वर वीर हनुमान मंदिर पर भी भक्तों ने बजरंबली को प्रसाद अर्पित किया और आयोजित भंडारे में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,और प्रसाद ग्रहण किया वहीं दुखं हरण नाथ मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया।
इसी तरह सादुल्ल्लाह नगर,तुलसीपुर,श्रीदत्तगंज, व ग्रामीण क्षेत्रों में भी भंडारे का आयोजन किया गया ।

gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास
gajipur एसपी ने किया योगाभ्यास

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole