• Wed. May 14th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

FIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग की

FIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग कीFIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग की

PUNJAB में FIROZPUR के ममदोट में आज सुबह पाकिस्तानी ड्रोन दिखा। इस पर BSF के जवानों ने ड्रोन पर करीब 250 राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

FIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग की
FIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग की

वहीं, 9 मई को FIROZPUR के खाई फेमे गांव में ड्रोन अटैक में घायल हुई महिला सुखविंदर कौर की लुधियाना के DMC अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, इसी हादसे में घायल हुए उनके पति लखविंदर सिंह और बेटे का अभी इलाज चल रहा है। सरकार ने परिवार को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

इससे पहले सोमवार रात को होशियारपुर में ड्रोन देखे गए। हालांकि, आर्मी की टीम ने इन्हें हवा में ही गिरा दिया। इसके बाद होशियारपुर के दसूहा और मुकेरियां में ब्लैकआउट कर दिया गया। दोनों जगह 5 से 7 धमाके सुने गए।

FIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग की
FIROZPUR में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने फायरिंग की

इसके अलावा जालंधर के मंड में एक ड्रोन मार गिराया। प्रशासन ने सुरानुसी में ब्लैकआउट कराया। यहां भी धमाके सुनाई दिए। अमृतसर में रात को कुछ देर के लिए ब्लैकआउट रहा। साथ ही दिल्ली से आने वाली फ्लाइट को यहां लैंड नहीं होने दिया और मानसा से ही लौटा दिया गया। इंडिगो और एअर इंडिया ने आज चंडीगढ़ और अमृतसर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं।

वहीं अमृतसर, तरनतारन और पठानकोट जिला प्रशासन ने मंगलवार 13 मई को भी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का फैसला लिया। फाजिल्का प्रशासन की ओर से अगले 2 दिन सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश हैं।