• Wed. Apr 16th, 2025

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

‘ED की रेड: कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, PACL घोटाले में 30 करोड़ की भागीदारी का आरोप’

ByNews Editor

Apr 15, 2025
Rajasthan 'ED की रेड: कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, PACL घोटाले में 30 करोड़ की भागीदारी का आरोप'Rajasthan पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के ठिकानों पर ed की रेड कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के खिलाफ परिवर्तन निदेशालय ed ने बड़ी कार्रवाई की है यह कार्रवाई देश के चर्चित पीएसीएल घोटाले 28 50 करोड रुपए से जुड़ी हुई है और आप है कि इस घोटाले में प्रताप सिंह की भागीदारी लगभग 30 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के ठिकानों पर ED की रेड

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के ठिकानों पर ed की रेड कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के खिलाफ परिवर्तन निदेशालय ed ने बड़ी कार्रवाई की है

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के ठिकानों पर ed की रेड कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह के खिलाफ परिवर्तन निदेशालय ed ने बड़ी कार्रवाई की है यह कार्रवाई देश के चर्चित पीएसीएल घोटाले 28 50 करोड रुपए से जुड़ी हुई है और आप है कि इस घोटाले में प्रताप सिंह की भागीदारी लगभग 30 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है

बड़ी खबर आ रही है इस वक्त जयपुर से जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास के आवास पर Ed ने मारा छापा ed के छापेमारी की कार्रवाई से खाचरियावास है नाराज जहां मौके पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पहुंच इस छापेमारी का कर रहे हैं विरोध इसी बीच प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए कहा यह छापेमारी बेबुनियाद है भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर ed काम कर रही है सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और जानबूझकर कांग्रेस और कांग्रेस के समर्थकों को झूठे मामलों में फसाने की है साजिश है आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमें परेशान किया जा रहा है कल जब हमारी सर

कार होगी तो हम भी नहीं बख्शेंगे किसी को
बता दे की ed की ये छापे मारी चर्चित पीएसीएल घोटाले 2850 करोड़ से जुड़ी हुई है इस घोटाले में प्रताप सिंह की भागीदारी लगभग 30 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है जिसको लेकर आज प्रताप सिंह खच्चरियावास के निवास स्थान और साथ ही उनके अलग-अलग ठिकानों में परिवर्तन निदेशालय यानि ed की छापेमारी चल रही है आईए देखते हैं मीडिया से बात करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने क्या कहा जयपुर से जयपाल सिंह राठौर की रिपोर्ट