DELHI महालक्ष्मी योग में मनेगी दिवाली
DELHI 31 को पूजा के 6 मुहूर्त जानिए लक्ष्मी पूजन की सामग्री, कुबेर और तिजोरी की पूजा विधि
DELHI –31 अक्टूबर को अमावस्या शाम 4 बजे के बाद शुरू होगी और 1 नवंबर को शाम तक रहेगी। इस कारण देश में ज्यादातर जगह 31 अक्टूबर को दीपावली मनेगी। इस दिन कई ऐसे योग भी बन रहे हैं, जो लक्ष्मी पूजन से लेकर नए कामों की शुरुआत के लिए शुभ रहेंगे।
DELHI –पंडितों का मानना है कि दीपावली पर शाम को समृद्धि देने वाले 4 राजयोग बनेंगे। शश, कुलदीपक, शंख और लक्ष्मी योग बनने से इस महापर्व का शुभ फल और बढ़ जाएगा।
DELHI ब्रिटेन से 102 टन सोना वापस लाया RBI
DELHI- दीपावली की पूजा में लक्ष्मी जी के अलग-अलग रूपों को पूजा जाता है। वैसे तो देवी की मूर्तियों को पूजने का विधान है, लेकिन लक्ष्मी जी के अलग-अलग तस्वीरों को लेकर भी मान्यता है। जानकारों का कहना है कि पूजा में देवी की ऐसी तस्वीर न हो जिनमें सिर्फ अकेली लक्ष्मी ही हो। देवी के साथ अन्य देवी-देवता भी होने चाहिए। देवी का आसन क्या हो, लक्ष्मी जी बैठी हुई होनी चाहिए या खड़ी हुई, इन सब बातों को ध्यान में रखकर तस्वीर पूजा में रखनी चाहिए।