• Tue. Dec 17th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

DELHI भाई दूज पर सुबह 6 बजे से चलेगी नमोभारत ट्रेन

ByNews Editor

Nov 3, 2024 #DELHI

DELHI भाई दूज पर सुबह 6 बजे से चलेगी नमोभारत ट्रेन:मेरठ-गाजियाबाद के बीच फेरे भी बढ़ाए गए, 2 घंटे पहले मिलेगी ट्रेन

DELHI नमो भारत ट्रेन की सेवाएं भाई दूज के अवसर पर रविवार, 3 नवंबर 2024 को रूटीन टाइम से दो घंटे पहले शुरू हो जाएंगी। एनसीआरटीसी ने भाई दूज के मद्देनजर यह निर्णय लिया है, ताकि पैसेंजर आसानी से सफर कर सकें।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवाएं रविवार को सुबह 8:00 बजे के बजाय सुबह 6:00 बजे चलेंगी।। यह रात 10:00 बजे तक जारी रहेंगी। आमतौर पर, नमो भारत ट्रेन सोमवार से शनिवार तक सुबह 6 बजे और रविवार को सुबह 8 बजे से संचालित होती है।

यात्री बढ़ने पर ट्रेन के बढ़ेंगे फेरे एनसीआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि यात्रियों की अनुमानित संख्या को ध्यान में रखते हुए, आवश्यकता पड़ने पर ट्रेनों के फेरे भी बढ़ाए जा सकते हैं, ताकि सभी के लिए एक सहज और आरामदायक यात्रा का अनुभव सुनिश्चित हो सके।

DELHI भाई दूज पर सुबह 6 बजे से चलेगी नमोभारत ट्रेन
DELHI भाई दूज पर सुबह 6 बजे से चलेगी नमोभारत ट्रेन

महिलाओं के लिए अलग से कोच प्रत्येक नमो भारत ट्रेन में सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महिला कोच उपलब्ध है, जो मेरठ की ओर यात्रा करते समय दूसरा कोच है, जबकि दिल्ली की दिशा में दूसरे-से-अंतिम कोच है। इसके अतिरिक्त सुविधा और सुगमता को ध्यान में रखते हुए अन्य कोचों में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें उपलब्ध हैं।

https://www.instagram.com/indiachanakyanews/

https://www.facebook.com/chanakyanews.india

https://www.youtube.com/@chanakyanewsindia/videos

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *