DELHI अंबेडकर अपमान पर शाह को बर्खास्त करें मोदी
DELHI खड़गे बोले– अंबेडकर अपमान पर शाह को बर्खास्त करें मोदी
DELHI रात 12 बजे तक समय, नहीं प्रदर्शन होंगे
DELHI दोनों एक-दूसरे के पाप को सपोर्ट कर रहे
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी पर विवाद बढ़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘कांग्रेस, नेहरू और गांधी फैमिली को नीचा दिखाने के लिए उन्होंने यह बातें कल की हैं। जो व्यक्ति ऐसी बातें बोल रहा है और सारे देश में टीवी पर लाइव चल रही हैं। उनको प्रधानमंत्री टोक नहीं रहे हैं। जिस विचारधारा को अंबेडकर नहीं मानते, स्वर्ग और नर्क की बात उन्होंने कभी कही नहीं। वैसी बातें लेकर गृह मंत्री बात कर रहे हैं।’
NEW DELHI हंगामे के बीच सदन कल तक के लिए स्थगित
NEW DELHI अंबेडकर को लेकर संसद में हंगामा
उन्होंने कहा कि मोदीजी ने गृहमंत्री को डिफेंड करने के लिए 6 ट्वीट किए। क्या जरूरत थी ऐसा करने की। अगर कोई अंबेडकर के बारे में गलत बोलता है, तो उसको अपनी कैबिनेट से निकाल देना चाहिए था। लेकिन दोनों बड़े गहरे दोस्त हैं, एक-दूसरे के पाप को सपोर्ट करते हैं। इन्होंने पाप किया, गलत बोला तो मोदीजी सपोर्ट करते हैं, मोदीजी करते हैं तो वो सपोर्ट करते हैं। उनकी वही मानसिकता है इसीलिए अंबेडकर के बारे में ऐसी बात बोलीं। अगर बाबा साहेब पर अभिमान होता तो ऐसी बात शाह नहीं बोलते। अमित शाह को माफीनामा देना चाहिए। मोदीजी को अगर जरा भी अंबेडकर के बारे में श्रद्धा है तो रात 12 बजे से पहले शाह को बर्खास्त कर देना चाहिए। नहीं तो देशभर में प्रदर्शन होगा।’
https://www.instagram.com/indiachanakyanews/?hl=en