Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड

0

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड

Damoh पर किये गये अर्थदण्ड की राशि वसूली के आदेश

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड की राशि वसूली करने

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड की राशि वसूली करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिये निर्देश
दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल दमोह पर किये गये अर्थदण्ड की राशि वसूली के आदेश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दमोह को दिये है। निर्देशित किया है कि म.प्र. निजी विद्यालय (फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन) अधिनियम 2017 के अधीन अधिरोपित शास्ति का भुगतान करने में असफल होने पर अधिरोपित शास्ति की वसूली भू-राजस्व के बकाया के रूप में वसूल किये जाने का प्रावधान है। अत: अर्थदण्ड की राशि 50 हजार रूपये भू-राजस्व बकाया के रूप में वसूल कर 07 दिवस में कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष को सूचित किया जाये।

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड
Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड

ज्ञातव्य है विद्यालय प्रबंधन को अधिरोपित अर्थदण्ड रूपये 50 हजार की राशि आयुक्त लोक शिक्षण की अधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन अथवा ओटीसी (ओवर द काऊंटर) चालान के माध्यम से आदेश प्राप्ति के 15 दिवस के भीतर जमा कर कलेक्टर एवं जिला समिति अध्यक्ष को रसीद की प्रति उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया था। विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय अवधि बीत जाने के पश्चात अभी तक अर्थदण्ड की राशि जमा किये जाने की कोई रसीद/सूचना उपलब्ध नहीं कराई है और न ही राज्य समिति के समक्ष अपील प्रस्तुत करने संबंधी कोई सूचना, अपील किये जाने की प्रक्रिया फीस की रसीद, अधिरोपित शास्ति का राज्य समिति द्वारा किये गये स्थगन संबंधी कोई सूचना आदि उपलब्ध कराई है।

Damoh कलेक्टर श्री कोचर ने आंगनबाड़ी केंद्र किया निरीक्षण

 

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

*आधी रात को पुलिस नाइट कॉम्बिंग गस्त में 68 आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई *

सिंगरौली : पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कराया गया औचक कॉम्बिंग गश्त
दिनांक 25,26- मई 2024 की मध्यरात्रि को पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमों ने नाइट कॉम्बिग गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाशों व गुण्डा/निगरानी बदमाश के साथ अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए 68 आरोपियों पर कार्रवाई की है।

Damoh के बिलाई चौकी के अंतर्गत ग्राम रौड़ा में एक साथ तीन मौत

सिंगरौली जिले में पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली व अनुभाग के समस्त राजपत्रित अधिकारियों (पुलिस) के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस अधिकारी/कर्मचारियो की टीमें बनाकर एवं उन्हे ब्रीफ कर नाइट कॉन्बिंग गस्त की। रात भर चली इस कार्यवार्ही में लगभग 06 घण्टे में 47 गिरफ्तारी वारंटी आरोपी गिरफ्तार किए हैं। 08 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। 05 निगरानी बदमाश, 05 गुण्डा बदमाश को चेक किया गया तथा 03 अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस दौरान शहर एवं कस्बों में एटीएम एवं बैंकों की सुरक्षा में लगाए गए उपकरण एवं सुरक्षा गार्डों को भी चेक किया गया।

https://www.instagram.com/reel/C7YRaaqsd5L/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

रात्रि कॉम्बिग गस्त के दौरान जिले के राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारीगणों नें पेट्रोलिंग कर प्रमुख चौक-चौराहों पर आने जाने वालों से पूछताछ की गई। इस दौरान बेवजह घूमते पाये गये युवकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाईश दिया गया, यह कार्यवाही पूरे जिले में एक साथ की गई।

चाणक्य न्यूज़ इंडिया
रमेश दुबे

https://x.com/i/status/1794287073144512817

बलियरी में अवैध रेत कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए खनिज विभाग ने लाखो रुपए का बालू किया जप्त

चाणक्य न्यूज़ इंडिया
रमेश दुबे
सिंगरौली (म प्र )

सिंगरौली : खनिज विभाग ने अवैध रेत कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई करते हुए बीते दिवस बलियरी में लाखों रुपए का अवैध रेत भंडारण पर किया कब्जा।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग के खनिज अधिकारी ए.के. राय को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि *बलियरी में अवैध रेत माफिया जगह-जगह अवैध रेत का भंडारण किया हुआ है।

Damoh हथनी सी.एच.ओ. के अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन कटौती

जिस पर सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन में तत्काल खनिज अधिकारी ए.के. राय द्वारा अवैध रेत माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बलियरी में जगह-जगह अवैध रेत भंडारण पर छापा मार कार्यवाही में *लाखों रुपए* का अवैध रेत जप्त किया गया।

उपरोक्त कार्रवाई में सहायक खनिज अधिकारी कपिल मुनि शुक्ला, प्रभारी खनिज निरीक्षक मुनेंद्र सिंह, सैनिक गजानंद कुमार, दीनबंधु, बैढ़न पुलिस एवं सहकार ग्लोबल के रामकुमार गुप्ता व उनकी टीम रही मौजूद।

Damoh मिलावटी खाद्य सामग्री सी.एम. हेल्पलाइन में शिकायत

सिंगरौली से रमेश दुबे की रिपोर्ट

Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड
Damoh सेंट जॉन्स सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल पर किये गये अर्थदण्ड

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole