damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

0
damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

damoh प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार लखन पटेल ने आज पथरिया में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

damoh  हेड ब्यूरो एस के पटेल चाणक्य न्यूज़ इंडिया

damoh प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री स्वंतत्र प्रभार लखन पटेल ने आज पथरिया में मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

damoh  उन्होंने कहा मैं बहुत प्रसन्न हूं, गुरुदेव का आगमन मेरे विधानसभा क्षेत्र में हुआ जिसके लिए मैं उनका कोटि-कोटि नमन करता हूं। उन्होंने कहा मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज जी से निवेदन करता हूं, यदि यहां पर चौमासा होता है तो हम सब पथरियावासी धन्य हो जाएंगे। आप सबके आशीर्वाद से मध्य प्रदेश सरकार ने मुझे पशुपालन विभाग का मंत्री बनाया हैं।

gariaband समुहो के खातों से पैसे की गड़बड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार
राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा हमारी सरकार बेसहारा गोवंश के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने जा रही है। उन्होंने कहा महाराज जी आपका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मिले जो सड़क पर गौवंश से उसे समस्या को कैसे निजात मिले।

🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩
*ॐ जय श्री हनुमंते नमः…..*

*जय हनुमंत संत हितकारी सुन लीजिए प्रभु अरज हमारी जन् के काज विलंब न कीजिए आतुर दौरि महासुख दीजै*

damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

gariaband समुहो के खातों से पैसे की गड़बड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मे बजरंग सेना नर्मदाखंड महाआरती समिति के तत्वाधान में रामभक्त हनुमान जी की महाआरती रघुनाथ राय की शादी की सालगिरह के अवसर पर एवं पंडित दीपक तिवारी के आचार्यत्व में अयोध्या यात्रा समिति की सफल यात्रा के उपलक्ष में रघुनाथ राय के द्वारा पूर्ण वैदिक मंत्रोच्चारण व विधि विधान के साथ पूजन अर्चन संपन्न किया गया संकट मोचन जी को खीर का भोग अर्पित कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालु जनों ने सामूहिक रूप से श्री राम स्तुति श्री हनुमान चालीसा श्री हनुमान जी की महाआरती का गायन किया गया गौरतलब है

CHANDOLI दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दृष्टिगत योग सप्ताह

कि श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महाआरती समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को हनुमान लला की संगीतमय महाआरती विगत 4 वर्षों से भी अधिक समय से एवं 235 वें सप्ताह से निरंतर जारी साप्ताहिक संगीतमय महाआरती के पश्चात समिति की भजन मंडली के सदस्यो द्वारा भजनों की अनुपम प्रस्तुति की गई भजनों की प्रस्तुति आकाशवाणी कलाकार संदीप तिवारी अखिलेश सोनी पप्पू श्यामा चरण पाराशर श्यामा चरण झरिया धर्मेंद्र चौबे नीरज दुबे कमल स्वामी सालकराम साहू मन्नू कुशवाहा बीज्जू भाई ढोलक मास्टर एवं सहयोगियों के द्वारा महाआरती संपन्न हुई

*इस अवसर पर ईनकी रही उपस्थिति*

chandoli योग दिवस chanakya news india

विशेष रूप से वृद्ध आश्रम के समस्त सदस्यों उपस्थित रहे
बद्री प्रसाद चौकसे नर्मदा प्रसाद गुप्ता रघुनाथ राय अभिषेक दुबे दीपक सराठे नीरज सोनी मयंक शर्मा अनिल अग्निहोत्री किशोर शुक्ला जतिन ठाकुर अशोक दुबे , ऋषि दुबे,मुकेश चढ़ार बालू उमरे नीरज नेमा दीपक सोनी सौरभ श्रीवास्तव शैलेंद्र खरे राजेश पांडे मनीष साहू धर्मेंद्र मनीष संकेत विपिन यशवंत पटेल राजकुमार ठेकेदार राकेश नेमा मुकेश ठाकुर कृष्णकांत पटैल विनोद साहू

damoh जल गंगा संवर्धन अभियान कलेक्टर पहुंचे विकासखंड पटेरा
नारायण सोनी अभिषेक सोनी नवीन सोनी नारायण राजपूतहर्ष आनंद सौरभ श्रीवास्तव मनीष साहू अभिषेक सोनी मनोहर वैष्णव बटुक सेवक अक्षत सराठे अनुज ठाकुर अभिनंदन अग्रवाल मातृशक्ति से लीलावती पटेल अंजना उपाध्याय संध्या शर्मा संगीता चौबे आरती त्रिवेदी ठाकुर गीता चौकसे विमला मनीषा नेमा आरती पटेल नव्या पटेल सुमन गुप्ता अनीता साहू संध्या शर्मा लीलावती बाई पटेल संगीता चौबे अंजना उपाध्याय आरती त्रिवेदी ठाकुर गीता चौकसे विमल मंजू गुप्ता राधिका वैष्णव पूर्वी तिवारी एवं बड़ी संख्या में नन्हे मुन्ने बच्चे एवं मातृशक्ति की उपस्थिति रही गोटेगांव से कंछेदी पटेल की रिपोर्ट

damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
damoh मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

 

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य ख़बरें

Optimized by Optimole