damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,

0
damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,

damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,

damoh  विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हर विद्यालय और दफ्तरों सहित अन्य स्थानों में एक पेड़ ट्री-गार्ड सहित लगाया जाएगा

===दमोह हेड ब्यूरो एस के पटैल चाणक्य न्यूज़ इंडिया

damoh  विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न, लिए गये अहृम निर्णय
===

damoh  विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में हर विद्यालय में एक पेड़ ट्री-गार्ड सहित लगाया जाएगा। इसके साथ ही सभी दफ्तरों में भी एक-एक पेड़ ट्री-गार्ड सहित लगाए जाएंगे। जिले की प्रत्येक गौशालाओं मे भी उक्त दिवस पौधरोपण किया जाएगा। उक्त आशय की बात पर्यावरण दिवस 05 जून के संबंध में आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कहीं। उक्त दिवस 05 हजार पौधे लगाये जाने की बात कही गई। वर्षा के बाद पौधरोपण का महा-अभियान चलाया जायेगा। आमजनों से भी एक पौधा ट्री-गार्ड सहित लगाने का आवाहृन किया हैं। इस आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,
damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,

damoh जन अभियान के जिला समन्वयक से कहा अंकुर उप-वन में भी पौधरोपण किए जाने हैं, के सबंध में दिशा-निर्देश देते हुए तदानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। बैठक में सीईओ बटियागढ़, जबेरा और पथरिया ने बडे स्तर पर पौधरोपण की कार्य योजना के सबंध में विस्तार से बात रखी। इन अधिकारियों ने बताया उनकी इस अभियान के सबंध मे तैयारियां जारी हैं।

Loksabha election 2024 : 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान जारी

बैठक में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता कि दृष्टि से सभी शासकीय कार्यालयों, सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, महाविद्यालय, गौशाला, मुक्तिधाम एवं सभी स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से सार्वजनिक एवं सुरक्षित स्थलों पर एक पौधारोपित किये जाने का आग्रह किया गया। इस सबंध में गहन चर्चा भी की गई। रोपित पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी संबंधित संस्था/व्यक्ति की रहेगी। पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से पीजी कॉलेज दमोह में पर्यावरण के क्षेत्र में काम कर रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों, पर्यावरण विदो, शोध छात्रों के बीच एक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किया जा सकने वाले विभिन्न प्रयासों और कामों पर सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। पर्यावरण जागरूकता की दृष्टि से पर्यावरण जागरूकता वाकथॉन का आयोजन किया जाएगा।

ब्रेकिंग प्रतापगढ़

*राजा भइया ने केंद्रीय केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को दिया करारा जवाब,कहा- ईवीएम से राजा-रानी पैदा नहीं होते,ईवीएम से जनसेवक पैदा होते हैं*

प्रतापगढ़ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को करारा जवाब दिया है।

राजा भइया ने कहा कि राजा और रजवाड़े बहुत पहले खत्म हो गए हैं।

अगर ईवीएम से पैदा होने वाले अपने आपको राजा रानी मान लेंगे तो लोकतंत्र की भावना ही खत्म हो जाएगी।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

राजतंत्र तो कबका खत्म हो चुका है।अनुप्रिया को जानकारी होनी चाहिए कि ईवीएम से जनसेवक पैदा होते हैं ।

जिनसे उनकी उम्र पांच वर्ष की होती है। राजा भइया ने कहा कि हम किसी पार्टी का विरोध नहीं कर रहे हैं।

जब हमारी पार्टी से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा है तो ऐसे अनावश्यक बयान देने से क्या मतलब।

राजा भ‌इया ने पीओके को भारत का अभिन्न हिस्सा बताया।बता दें कि शनिवार को अपना दल (एस) की प्रमुख केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा देश आजाद हो गया। लोकतंत्र में राजा, रानी के पेट से नहीं पैदा होते।

https://www.instagram.com/reel/C7LrnpYsv-z/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

ईवीएम के बटन से पैदा होते हैं। इस बार स्वघोषित राजाओं का भ्रम तोड़ दें, जो कुंडा को अपनी जागीर समझते हैं।

याद रखना कि अब केवल मतदाता ही सर्वशक्तिमान है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के बयान पर रविवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह गोपालजी ने पलटवार किया।

अक्षय प्रताप ने कहा कि अनुप्रिया एक्सीडेंटल सांसद व मंत्री हैं। ईवीएम से राजा नहीं बल्कि जनसेवक पैदा होते हैं।

लोकतंत्र के ईवीएम से बिना गठबंधन के जनसत्ता दल के दो विधायक, एक एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष व 11 ब्लॉक प्रमुख हैं।

यदि अनुप्रिया अकेले दम पर चुनाव लड़ें तो उन्हें अपने वजूद का पता चल जाएगा।

अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि जनसत्ता दल प्रमुख राजा भइया ने लोकसभा चुनाव से खुद को अलग कर लिया।

समर्थकों की राय पर सभी को स्वतंत्र करते हुए अपने विवेक से निर्णय लेने की बात कही।

ऐसे में उनके खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग उचित नहीं है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को इतना ही खुद पर भरोसा है तो वह जनसत्ता दल की तरह अकेले चुनाव मैदान में उतरें।

चाणक्य न्यूज के लिए प्रतापगढ़ से डा . आर . आर . पाण्डेय की रिपोर्ट ।

damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,
damoh विश्व पर्यावरण के सबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न,

About The Author

Spread the love
          
 
 
    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized by Optimole