Site icon Chanakya News India

दमोह स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजि अस्पताल पहॅुचकर मरीजों के परिजनों एवं स्टॉफ को मतदान के लिए किया प्रेरित

दमोह

दमोह  स्वास्थ्य विभाग द्वारा निजि अस्पताल पहॅुचकर मरीजों के परिजनों एवं स्टॉफ को मतदान के लिए किया प्रेरित

दमोह हेड ब्यूरो एस के पटेल चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी

राहुल प्रियका करेंगे अयोध्या दर्शन फिर होगा रायबरेली से प्रियंका का नामांकन

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन जिले में लगातार मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

LIVE :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुरैना में#breakingnews

 

इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी की अगुवाई में प्रायवेट अस्पताल यथा मिशन एवं संजीवनी अस्पताल के भ्रमण कर वहां मौजूद प्रबंधक, स्टॉफ एवं मरीजों के परिजनों को 26 अप्रैल को निर्भीक होकर और किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान संजीवनी अस्पताल के प्रबंधक डॉ. मनीषा सिंघई एवं मिशन अस्पताल के प्रतिनिधि डॉ. अनु दुआ, डॉ. रश्मि जेकब विशेष रूप से मौजूद रही।

Spread the love
Exit mobile version