साइबर क्राइम जागरूकता एवं डिजिटल अरेस्टिंग के बारे में प्रभारी निरीक्षक छावनी राजकीय गर्ल इंटर कालेज में 150 छात्राओं को किया गया जागरूक-
रिपोट: शिव प्रकाश चौबे
रिपोर्टर: भानपुर- बस्ती U.P.
बस्ती| उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मिशन शक्ति फेस -5 के तत्वाधान में थाना प्रभारी छावनी विजय कुमार दूबे द्वारा राजकीय इंटर कालेज सोनवर्षा में मय हमराह हेड कांस्टेबल राघवेंद्र दुबे कांस्टेबल चंदप्रकाश मिश्रा और महिला कांस्टेबल मनोरमा शर्मा, व नीरा यादव पुष्पा यादव के तथा विद्यायल के प्रधानाचार्य अपर्णा सिंह, रागिनी राय, सुधा पांडेय ,मीरा श्रीवास्तव, रचना , आदि की उपस्थिति में 150छात्राओं को
1. डिजिटल अरेस्टिंग
2. क्रेडिट कार्ड फ्रॉड
3. वेबसाइट हैक
4. एटीएम डेबिट कार्ड फ्रॉड
5. Money laundering
6. ऑनलाइन सॉफ्ट फ्रॉड
7. इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड
8. इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर फ्रॉड
9. सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर इंस्टाग्राम के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने के बारे में
10.डिजिटल अरेस्टिंग क्या है
तथा डिजिटल हाउस अरेस्ट से बचने के तीन तरीके क्या है इस विषय पर गहनता से विचार विमर्श किया गया साइबर क्राइम होने पर साइबर हेल्प नंबर 1930 तथा www .cybercrime.gov.in पर complain करने हेतु बताया गया
12.महिला संबंधी अपराध होने पर 1090, 1076, 112 की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया गया
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अपड़ाना सिंह, रागिनी राय ,सुधा पांडेय, मीरा श्रीवास्तव, रचना, आदि की उपस्थिति रहे।