china
china नमस्कार जय हिन्द आप देखा रहे है चाणक्य न्यूज़ इंडिया का खास कार्यक्रम चाणक्य स्पेशल मै हूं गोल्डी सिंह आज हम बात करेंगे की बांग्लादेश का कौन सा आईलैंड मांग रहा था US? आखिर क्यूं बांग्लादेश में घटित घटना के पीछे चीन और अमेरिका का क्या मकसद था
शेख हसीना ने कर दिया खुलासा, बोलीं- अगर सरेंडर कर देती संप्रभुता तो…
शेख हसीना ने एक संदेश में कहा- यह समाचार पाकर मेरा दिल रो रहा है कि मेरी पार्टी आवामी लीग के कई नेता मारे गए, कार्यकर्ताओं को परेशान किया जा रहा है और उनके घरों में तोड़फोड़ की जा रही है. अल्लाह की रहमत से मैं जल्द ही वापस लौटूंगी. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपनी सरकार के पतन के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है. हसीना ने आरोप लगाया है कि अमेरिका को सेंट मार्टिन द्वीप नहीं सौंपने के कारण उन्हें सत्ता से बेदखल होना पड़ा, जो उसे बंगाल की खाड़ी में अपना प्रभुत्व स्थापित करने में सक्षम बनाता. उन्होंने बांग्लादेशी नागरिकों से कट्टरपंथियों के बहकावे में नहीं आने की अपील की है. बता दें कि शेख हसीना वर्तमान में भारत में हैं.
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अपने करीबी सहयोगियों के माध्यम से भिजवाए एक संदेश में हसीना ने कहा, ‘मैंने इस्तीफा दे दिया, ताकि मुझे शवों का जुलूस नहीं देखना पड़े. वे छात्रों के शवों पर सत्ता में आना चाहते थे, लेकिन मैंने इसकी अनुमति नहीं दी, मैंने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. यदि मैंने सेंट मार्टिन द्वीप की संप्रभुता अमेरिका के सामने समर्पित कर दी होती और उसे बंगाल की खाड़ी में अपना प्रभुत्व स्थापित करने की अनुमति दे दी होती. मैं अपने देश के लोगों से विनती करता हूं, कृपया कट्टरपंथियों के बहकावे में न आएं.’
https://x.com/i/status/1821844534310916436
https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive
हाशिना के इस बयान के बाद पूरी दुनिया इस बयान की सच्चाई ढूढ़ने में लग गयी है और हमारी पड़ताल पहुंची रूस के उस बयान पे जब बांग्लादेश में हुए चुनाव के तुरंत बाद रूस ने कहा था की अमेरिका और चीन बांग्लादेश की सरकार गिरा देगी और चीन बांग्लादेश में अपना स्थान बना के भारत पे अपना दबाव बना भारत को कमजोर करना चाहता है आज चाणक्य स्पेशल में इतना ही फिर लौटूंगी किसी नए विषय के साथ दीजिये मुझे इजाजत जय हिन्द