PAYTM नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मल्टी-बैंक मॉडल के तहत थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सर्विसेज देने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन-97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को मंजूरी दे दी है। चार बैंक – एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यस बैंक पेमेंट सर्विस को सशक्त बनाने के लिए पेटीएम के पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सिस्टम प्रोवाइडर (PSP) के रूप में काम करेंगे।
‘@Paytm’ हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा
NPCI ने स्टेटमेंट में कहा, ‘यस बैंक, OCL के लिए मौजूदा और नए UPI मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट एक्वायरिंग बैंक के रूप में भी काम करेगा। ‘@Paytm’ हैंडल को यस बैंक पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यह मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स को UPI ट्रांजेक्शन और ऑटोपे मैंडेट्स को बिना किसी रुकावट के जारी रखने में सक्षम करेगा।’
इसके अलावा, NPCI ने पेटीएम को सभी मौजूदा हैंडल और मैंडेट्स को नए PSP बैंकों में जल्द से जल्द माइग्रेट करने की सलाह भी दी है। 15 मार्च के बाद से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ऑपरेशन बंद हो जाएंगे।