...
  • Sat. Sep 28th, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

BREAKING NEWS एक सॉफ्टवेयर अपडेट और दुनिया ठप

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावितMICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

BREAKING NEWS  दुनियाभर में 4295 फ्लाइट कैंसिल, बैंक-स्टॉक मार्केट पर भी असर;

BREAKING NEWS  ब्रिटेन में टीवी चैनल का प्रसारण रुका

BREAKING NEWS अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक सॉफ्टवेयर अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक, करीब 15 घंटों तक माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले दुनियाभर के 95% कंप्यूटर ठप पड़ गए।

https://www.facebook.com/chanakyanewsindialive

BREAKING NEWS दुनियाभर में एयरपोर्ट, फ्लाइट, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, स्टॉक एक्सचेंज, टीवी चैनल से लेकर सुपर मार्केट जैसी जरूरी सेवाएं रुक गईं। सबसे ज्यादा असर एयरपोर्ट पर देखा गया। दुनियाभर में 3% यानी करीब 4,295 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं।

BREAKING NEWS केवल अमेरिका में ही 1100 फ्लाइट रद्द और 1700 डिले हुईं। भारतीय समयानुसार इसका असर सुबह 10:40 बजे दिखना शुरू हुआ। मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु समेत देश के बड़े एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखी गई। ऑनलाइन सर्विसेज ठप होने से कई एयरपोर्ट पर फ्लाइट बोर्डिंग पास हाथ से लिखकर दिए गए। हालांकि शाम तक कई सेवाएं सामान्य होने लगीं।

https://x.com/i/status/1812846855446843503

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

इतने व्यापक असर के चलते यह इतिहास का सबसे बड़ा आईटी संकट बन गया है। इसे ‘डिजिटल पैंडेमिक’ भी बताया जा रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने सुबह करीब 5 बजे इसकी जानकारी दी थी। हालांकि, एपल और लाइनक्स के यूजर्स इससे प्रभावित नहीं हुए।

 

MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित
MICROSOFT का सर्वर हुआ ठप्प, पूरा विश्व प्रभावित

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.