Breaking news
Breaking news ललितपुर। जिले में दो दिन पहले झांसी मार्ग पर नवीन गल्ला मंडी के निकट बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा एक बुजुर्ग बाइक सवार से 1 लाख 70 हजार रूपये छीन ले जाने के मामले में पुलिस ने रविवार को अज्ञात युवकों के फोटो जारी करते हुए उनकी पहचान करने वालों को 25 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है। बताते चलें कि पांच जुलाई को दोपहर 12:30 बजे के दरम्यान कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम रोंडा निवासी रोशन सिंह पुत्र वीर सिंह जब अपनी बाइक पर 1 लाख 70 हजार रूपये का बैग टांग कर घर जा रहा था। तभी झांसी मार्ग पर स्थित टीवीएस शोरूम के पास पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाश झपट्टा मारकर बैग छीनकर भाग निकले थे। बदमाशों की पहचान के लिए उनके फोटो जारी करते हुए उनका पता बताने वालों को 25 हजार रूपये ईनाम की घोषणा की है। रविवार की शाम पुलिस सोशल मीडिया सेल ने इसकी जानकारी व्हाट्सअप गु्रप के माध्यम से समाचार भेजकर दी है।
रिपोर्ट: शिब्बू राठौर