...
  • Sat. Dec 21st, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

Breaking news गांजा तस्कर गिरोह पर हुयी गैंगस्टर की कार्यवाही।

Byadmin

Jul 8, 2024
Breaking newsBreaking news


Breaking news  ललितपुर। गांजा तस्कर गिरोह पर पुलिस ने कड़ा शिकंजा कस दिया है।

Breaking news  तालबेहट पुलिस ने गांजा तस्कर गिरोह के पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की है।

Breaking news  गैंग लीडर सहित तीन अभियुक्त जमानत पर हैं, जबकि दो सदस्य वर्तमान में जिला कारागार में निरूद्ध हैं। प्रकरण की जानकारी देते हुये थाना तालबेहट में तैनात प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द ने बताया कि वह सरकारी गाड़ी संख्या यू.पी.94 जी 0363 से अपने हमराहियों के साथ चोरी गये माल से सम्बन्धित अभियुक्तों की तलाश में थे। साथ ही मेहरावन माता मंदिर के आगे पूराकलां रोड ग्राम खांदी मजरा गडरयाना में विवादित भूमि पर कब्जेदारी विवाद को लेकर प्रथम पक्ष प्रभुदयाल पुत्र नाथूराम कुशवाहा आदि 45 व्यक्तियों व द्वितीय पक्ष महेश चौबे पुत्र स्व. दुर्गाप्रसाद के मध्य विवादित भूमि की कब्जेदारी के विवाद को लेकर शान्ति व्यवस्था व चैकिंग कर रहे थे। वह अनुमोदित शुदा गैंग चार्ज जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय से लेकर वापस आया। इस चार्ट में गांजा तस्कर महानगर झांसी के थाना मऊरानीपुर अंतर्गत मुहल्ला परवारीपुरा निवासी अभिनव श्रीधर पुत्र स्व.द्वारिका प्रसाद को गैंगलीडर बनाया गया है, जबकि इस गैंग के सदस्य के रूप में अभिराम श्रीधर, कृष्ण नारायण दीक्षित पुत्र सुरेश कुमार दीक्षित, मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरी अंतर्गत थाना भौंती के ग्राम चन्दावनी मजरा शाजापुर निवासी मोतीसिंह पुत्र भगवत सिंह व जिला दतिया के ग्राम बसई निवासी इन्द्रजीत सिंह चचौहान पुत्र नारायण ठाकुर को सक्रिय सदस्य बताया गया है। बताया कि यह सक्रिय गैंग आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए आसपास के क्षेत्र में आतंक का पर्याय बने हुये हैं और गांजा की तस्करी भी करते हैं। पुलिस के अनुसार अभिनव, अभिराम व कृष्ण नारायण दीक्षित जमानत पर हैं, जबकि मोतीसिंह व इन्द्रजीत सिंह चौहान जिला कारागार ललितपुर में निरूद्ध हैं और इनके अपराध जनपदीय हैं। गैंगलीडर अभिनव श्रीधर व उसके सदस्यों के विरूद्ध मादक पदार्थ तस्करी के सम्बन्ध में गैंग डी 41/2024 गैंग पंजीकरण 20 अप्रैल 2024 को सूचीबद्ध किया गया। इनके द्वारा कारित अपराध गैंगस्टर अधिनियम की धारा 2 (ख) (1) से अच्छादित है।

रिपोर्ट शिब्बू राठौर

 

By admin

अन्य ख़बरें

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.