...
  • Sat. Sep 21st, 2024

Chanakya News India

News Broadcast Live TV

*रोजगार हेतु अर्हता पूर्ण करने वाले इच्छुक श्रमिक जा सकते है इजराइल।*

21/09/2024
राजेश वर्मा
स्टेट कोर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
चाणक्य न्यूज नेटवर्क
6392216812

*रोजगार हेतु अर्हता पूर्ण करने वाले इच्छुक श्रमिक जा सकते है इजराइल।*
मऊ…
प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 ने बताया कि इजराइल देंश में निर्माण श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार एवं इजराइल सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एन0एस0डी0सी0 क्रियान्वयन संस्था नामित है। एन0एस0डी0सी0 द्वारा पी0आई0बी0ए0 के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निम्नवत कैटगरी के निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है- फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर, आयरन बेल्डिंग, सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग में प्रमुख अर्हताएं हैं उम्र सीमा 25-45 वर्श, कम से कम 03 वर्श की वैधता का पासपोर्ट, सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 03 वर्श का कार्य अनुभव, इजराइ में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादि। अन्य सम्बन्धित शर्ते एवं अर्हताए सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर उल्लिखित है। इस हेतु अर्हताए प्राप्त इच्छुक निर्माण श्रमिकों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रुप में जाकर इजराइल हेतु पंजीकरण कराना है। इजराइल सरकार की संख्या पी0आई0बी0ए0 द्वारा निर्माण श्रमिकों के चयन हेतु प्रोफेशनल टेस्ट ड्रइव की कार्यवाही से पूर्व पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिको के अग्रेजी भाषा के ज्ञान के मूल्याकंनसम्बन्धी प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही जनपद के नोडल आई0टी0आई0 के प्रधानाचार्य एवं सेवायोजन कार्यालय के जिला रोजगार सहायता अधिकारी द्वारा की जायेगी। प्री-स्क्रीनिंग की कार्यवाही इजराइल में श्रमिकों को भेजने हेतु चयन कार्यवाही की प्रथम चरण की प्रक्रिया है। इसके उपरान्त प्री-स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण श्रमिकों का आर0पी0एल0 प्रमाण-पत्र प्राप्त श्रमिकों के चयन हेतु इजराइल की संस्था पी0आई0बी0ए0 द्वारा प्रोफेशन टेस्ट लिया जायेगा। इस टेस्ट में उत्तीर्ण श्रमिको के पुलिस वेरीफिकेशन एवं मेडिकल की कार्यवाही की जायेगी। प्री-स्क्रीनिंग/आर0पी0एल0 की कार्यवाही किसी भी प्रकार से श्रमिकों के इजराइल भर्ती हेतु चयन होने की वैधता नही है, अपितु पीआईबीए द्वारा चयन की कार्यवाही का एक चरण है। आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय द्वारा इजराइल की संस्था पी0आई0बी0ए0 को चयन की कार्यवाही हेतु सम्बन्धित ट्रेड के निर्माण श्रमिक उपलब्ध कराना है। अन्तिम रुप से चयनित अभ्यर्थियों को इजराइल भेजे जाने का कार्य एन0एस0डी0सी0 व पी0आई0बी0ए0 द्वारा किया जाना है। उपरोक्त ट्रेड से सम्बन्धित जनपद के निर्माण श्रमिको हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा प्रारम्भ हो गयी है। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी जनपद के सेवायोजन कार्यालय अथवा कॉल सेन्टर नम्बर-155330 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.